जेईई एडवांस में 47 फीसदी रहेगा अंक तो ही ऑल इंडिया रैंक में मिलेगी जगह
IIT JEE Advance : आइआइटी संस्थानों की बी-टेक, इंटीग्रेटेड एमटेक तथा डुएल डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा 4 जून को दो-पारियों में होना प्रस्तावित है।
IIT JEE Advance : आइआइटी संस्थानों की बी-टेक, इंटीग्रेटेड एमटेक तथा डुएल डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा 4 जून को दो-पारियों में होना प्रस्तावित है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में पेपर पैटर्न, अंक पैटर्न तथा अधिकतम अंक परीक्षा से पहले घोषित नहीं किए जाते हैं। ये हर साल बदलते है।
पिछले 4 वर्षों के आंकड़ों के अनुसार प्रवेश परीक्षा में सफलता के लिए करीब 21 प्रतिशत अंकों की ही जरूरत होती है। विद्यार्थी 47 प्रतिशत अंक प्राप्त करतो है तो वह टॉप 1000 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर सकता है। परीक्षा में 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थी टॉप 100 ऑल इंडिया रैंक मिल सकती है।
ऐसे हैं पिछले तीन साल के आंकड़े
वर्ष 2022- पूर्णांक 360, प्रथम रैंक प्राप्त विद्यार्थी के अंक 314, अंक प्रतिशत 87.22, 101 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त विद्यार्थी के अंक 236, प्रतिशत 65.55 प्रतिशत, 1001 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त विद्यार्थी के अंक 170, प्रतिशत 47.22। वर्ष 2021- पूर्णांक 360, प्रथम रैंक प्राप्त विद्यार्थी के अंक 348, अंक प्रतिशत 96.66, 101 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त विद्यार्थी के अंक 285, प्रतिशत 79, 1001 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त विद्यार्थी के अंक 212, प्रतिशत 58.8।
वर्ष 2020- पूर्णांक 396, प्रथम रैंक प्राप्त विद्यार्थी के अंक 352, प्रतिशत 88.88, 101 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त विद्यार्थी के अंक 279, प्रतिशत 70, 1001 कॉलिंग बिहार अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी के अंक 210, प्रतिशत 53।
(इस बार आईआईटी में बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक तथा डुएल डिग्री में करीब 16 हजार सीट)
Add Comment