DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

जैसलमेर में तेजस फाइटर प्लेन क्रैश:PM मोदी के कार्यक्रम से 100 किमी दूर हॉस्टल पर जा गिरा, क्रैश होने से पहले पायलट एग्जिट हुआ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जैसलमेर में तेजस फाइटर प्लेन क्रैश:PM मोदी के कार्यक्रम से 100 किमी दूर हॉस्टल पर जा गिरा, क्रैश होने से पहले पायलट एग्जिट हुआ

जैसलमेर

भारत शक्ति युद्धाभ्यास में शामिल तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे शहर से 2 किमी दूर भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। घटना के समय हॉस्टल खाली था। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। पोकरण में चल रहे युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर यह हादसा हुआ है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेता और सेना के बड़े अधिकारी मौजूद हैं।

एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया- फाइटर प्लेन में एक ही पायलट था। उसे आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है। क्रैश होने से पहले वह एग्जिट हो गया था।अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

खबर अपडेट की जा रही है।

लाइव अपडेट्स

1 मिनट पहले

फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची

जैसलमेर शहर से 2किमी दूर तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई है। टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

जैसलमेर शहर से 2किमी दूर तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई है। टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

3 मिनट पहले

एयरफोर्स के अधिकारियों ने कहा- विमान का पायलट घायल

एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया- तेजस विमान क्रैश हुआ है। युद्धाभ्यास में ही ये शामिल था। विमान में एक ही पायलट था, जिसे आर्मी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।

एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया- तेजस विमान क्रैश हुआ है। युद्धाभ्यास में ही ये शामिल था। विमान में एक ही पायलट था, जिसे आर्मी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।

8 मिनट पहले

हादसे के समय कमरे में कोई नहीं था

भील समाज के पास में ही मेघवाल समाज का हॉस्टल बना हुआ है। मेघवाल समाज हॉस्टल में रहने वाले गिराधारी लाल ने बताया- भील समाज के इस हॉस्टल में पांच कमरे बने हुए हैं। जिस कमरे में फाइटर जेट गिरा है, वहां करीब 15 बच्चे रहते हैं। सुबह 7 बजे बच्चे बाहर चले गए थे। इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है। बाकी जानकारी लोग जुटा रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!