NATIONAL NEWS

जोधपुर में काउंटिंग शुरू:JNVU को मिलेगा आज नया छात्रसंघ अध्यक्ष, अभी तक अपेक्स पदों को एक भी रुझान नहीं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*जोधपुर में काउंटिंग शुरू:JNVU को मिलेगा आज नया छात्रसंघ अध्यक्ष, अभी तक अपेक्स पदों को एक भी रुझान नहीं*
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्रसंघ को आज नया अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मिलेंगे। कल शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद फर्जी मतदान की शिकायतों को लेकर एक बार गरमाया माहौल देर रात शांत हो गया। आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दस बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दोपहर तक नतीजे मिलने की उम्मीद है। सभी प्रमुख प्रत्याशी मतगणना स्थल पर पहुंच चुके है। मतगणना की धीमी प्रक्रिया के कारण अभी तक अपेक्स पदों का कोई रुझान नहीं मिल पाया है।

*एमबीएम का पहला नतीजा निर्दलीय के पक्ष में*
एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय से पहला नतीजा निर्दलीय के पक्ष में रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी आयुष गहलोत महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। वे 18 मत अंतर से विजयी रहे।

*भूपेन्द्र मेडिकल कॉलेज में अध्यक्ष निर्वाचित*
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में यश खंडेलवाल अध्यक्ष पद पर विजयी रहे है। वहीं राकेश गहलोत उपाध्यक्ष, पंकज कटारिया महासचिव, मोहित चौधरी संयुक्त सचिवविरेन्द्र सिंह खींचड़ खेल सचिव मोहम्मद दानिस साहित्य सचिव, दिव्या लता सांस्कृतिक सचिव चुने गए। जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में साहिल सोनी व छात्रा प्रतिनिधि के रूप में अंजू चारण विजयी रहे।

*विज्ञान संकाय के कक्षा प्रतिनिधि के नतीजे*
विज्ञान संकाय के कक्षा प्रतिनिधि के नतीजे घोषित कर दिए गए है। प्रथम वर्ष में महिपाल देवासी, द्वितीय वर्ष में जगदीश बेनीवाल, तृतीय वर्ष में रूपकिशोर व पीजी में प्रकाश सारण विजयी घोषित किए गए है।जेएनवीयू में कुल 59.55 प्रतिशत मतदान हुआ। यूनिवर्सिटी के 17,249 में से 10,272 वोटर्स ने अपने मत का प्रयोग किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी संगीता लूंकड़ ने बताया कि मतगणना के लिए पूरी पारदर्शी व्यवस्था की गई है। अध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के लिए दस हजार से अधिक वोट पड़े है। ऐसे में मतगणना होने में समय लगना स्वभाविक है। मतगणना के लिए 65 कर्मचारी तैनात किए गए है।
REPORT BY SAHIL PATHAN
*इननाणिया रिसर्च प्रतिनिधि*
रिसर्च प्रतिनिधि के रूप में यशस्वी इनाणिया तीन वोट से विजयी रही। उन्हें 79 मत मिले। जबकि कुंदन कंवर को 76 व सुनील खत्री को 65 मत मिले. एक मत नोटा के खाते में गया।

*राजकीय महाविद्यालय सीएचबी में भूपेन्द्र अध्यक्ष*
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय महाविद्यालय में भूपेन्द्र सिंह अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। इसके अलावा हिमांशु राजपुरोहित उपाध्यक्ष, मनी, विश्नोई महासचिव व मैना संयुक्त महासचिव चुनी गई।

*शेरगढ़ एबीवीपी के भाटी जीते*
शेरगढ़ कॉलेज छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के सुरेंद्रसिंह भाटी अध्यक्ष, गुड्डी उपाध्यक्ष, जसवंतसिंह संयुक्त सचिव व एनएसयूआई के जगदीश प्रजापत महासचिव चुने गए।
*नर्सिंग कॉलेज में लीलावत विजयी*
एमडीएम अस्पताल में स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर महेश लीलावत विजयी घोषित किए गए। उन्होंने राजकुमार को 54 मत अंतर से पराजित किया। विवेक कुमार उपाध्यक्ष, अंकित विश्नोई ममहासचिव व शोभा चौधरी संयुक्त महासचिव चुनी गई। प्राचार्य सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि कुल 309 में से 283 मतदाताओं ने मतदान किया था।

*पीपाड़ में रेखा व बिलाड़ा में सुखदेव विजयी*
पीपाड़ शहर कन्या महाविद्यालय में रेखा चोधरी छात्र संघ अध्यक्ष पद पर 65 मत से विजयी घोषित की गई। बिलाड़ा डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय से सुखदेव चौधरी 109 मतों से विजयी रहे।

*12 वर्ष में सबसे अधिक मतदान*
कल सुबह के समय मतदान धीमी गति से शुरू हु्आ था। बाद में यकायक मतदाता उमड़ पड़े। यहीं कारण रहा कि चार बजे तक मतदान संपन्न हो पाया। जेएनवीयू में 12 वर्ष में सबसे अधिक मतदान हुआ। मतदान के दौरान पुलिस की माकूल व्यवस्था से माहौल शांतिपूर्ण रहा। लेकिन शाम होते-होते एक बार माहौल गरमा गया। एसएफआई प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी के साथ मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़ी संख्या में फर्जी मतदान कराया गया। इसमें पुलिस व विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत रही। इसके बाद एबीवीपी ने भी फर्जी मतदान का आरोप लगाया। वहीं एनएसयूआई की तरफ से कहा गया कि पहली बार शांतिपूर्वक माहौल में चुनाव संपन्न हुए। हार मंडराती देख फर्जी मतदान के आरोप लगाए जा रहे है। देर रात करीब सवा बजे पुलिस व विश्वविद्यालय प्रशासन ने समझाइश कर अरविंद व रविन्द्र का धरना समाप्त कराया।आज दस बजे से मतगणना शुरू होगी। दोपहर तक नतीजे मिलना शुरू हो जाएंगे।

*अरविंद सिंह और हरेंद्र में कड़ी टक्कर*
जोधपुर यूनिवर्सिटी में जाति फैक्टर हमेशा चुनावों में निर्णायक भूमिका अदा करता है। यहां हमेशा टक्कर जाट और राजपूत कैंडिडेट में रहती है।

*अरविंद क्यों मजबूत?*
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी जैसे मजबूत नेता का साथ और राजपूत फैक्टर।
SFI भी जोधपुर यूनिवर्सिटी में तीसरे धड़े का काम करता है। इस कैडर का साथ भी अरविंद को मजबूत बनाता है।
आखिरी समय पर एक राजपूत*उम्मीदवार का नामांकन वापिस करवाने में कामयाब रहे।

*हरेन्द्र चौधरी क्यों मजबूत?*
NSUI का कैडर और जातिगत फैक्टर मजबूत है।
प्रचार में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का साथ मिलना मजबूत बनाता है।
हालांकि एबीवीपी से भी जाट कैंडिडेट होने के कारण वोट बंटने का खतरा है।
*ये खबर अपडेट की जा रही है*

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!