NATIONAL NEWS

झारखंड में ED का छापा, AK-47 मिली:CM सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के घर तिजोरी में रखी थीं दो AK-47, 16 ठिकानों पर रेड

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

झारखंड में ED का छापा, AK-47 मिली:CM सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के घर तिजोरी में रखी थीं दो AK-47, 16 ठिकानों पर रेड

झारखंड में खनन घोटाले में बुधवार को 16 ठिकानों पर ED की रेड चल रही है। CM हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर छापा मारा गया। प्रेम प्रकाश के घर तिजोरी से 2 एके-47 राइफल बरामद की गई हैं। इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। प्रेम प्रकाश के पुराने दफ्तर पर भी छानबीन जारी है। यह ऑफिस पिछले कुछ दिनों से बंद है। प्रेम प्रकाश के 11 ठिकानों पर रेड जारी है।

प्रेम प्रकाश की झारखंड की राजनीति में मजबूत पैठ मानी जाती थी। इससे पहले भी ईडी ने प्रेम को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, कुछ घंटे सवालात के बाद ED ने उसे छोड़ दिया था।

हरमू स्थित वसुंधरा एनक्लेव के इसी बिल्डिंग के 8वें फ्लोर पर प्रेम प्रकाश का घर है।

हरमू स्थित वसुंधरा एनक्लेव के इसी बिल्डिंग के 8वें फ्लोर पर प्रेम प्रकाश का घर है।

प्रेम प्रकाश के कई करीबी CA के घर भी छापेमारी

इस कार्रवाई को इतना सीक्रेट रखा गया है कि स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी गई है। ED रांची में CA एमके झा, यस एंड कंपनी की चार्टर्ड अकाउंटेंट अनीता कुमारी के घर भी कागज खंगाल रही है। लालपुर के जतिन चंद्रा रोड स्थित सिंह अपार्टमेंट में अनीता कुमारी का 1-A नंबर में फ्लैट है, इसमें भी छापा जारी है।

अंडा सप्लाई करने वाले से पावर ब्रोकर बना प्रेम प्रकाश

प्रेम प्रकाश बिहार के सासाराम का रहने वाला है।

प्रेम प्रकाश बिहार के सासाराम का रहने वाला है।

  • कभी मिड डे मील में अंडा सप्लाई का काम करने वाला प्रेम प्रकाश 8 साल में झारखंड की सत्ता का पावर ब्रोकर बन गया। IAS-IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर कई ठेकों को मैनेज करने में प्रेम प्रकाश को बड़ा खिलाड़ी कहा जाता है।
  • 8 साल पहले 2015-16 में राज्य सरकार द्वारा रेडी टू ईट फूड की व्यवस्था की गई। इसी मिड डे मील में अंडा आपूर्ति का काम प्रेम प्रकाश को मिला था। इसके रास्ते ये धीरे-धीरे अपनी पैठ बनाता चला गया।
  • बरियातू थाने के पीछे एक अपार्टमेंट के पेंट हाउस में आयोजित उनकी पार्टी में सत्ता के तमाम नेता अधिकारी शामिल होते थे। प्रेम प्रकााश मूल रूप से बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं।

अवैध माइनिंग के केस में चल रही है कार्रवाई

यह रेड अवैध माइनिंग को लेकर की जा रही है। इस मामले में एजेंसी ने पहले ही कई जिलों के डीएमओ को बुलाकर पूछताछ की है। साथ ही सीएम के प्रेस एडवाइजर समेत विधायक प्रतिनिधि से भी पूछताछ की है। सीएम के विधायक प्रतिनिधि फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं, जबकि प्रेस एडवाइजर से दो बार बुलाकर पूछताछ की जा चुकी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!