NATIONAL NEWS

टीम ऑवर फॉर नेशन का केईएम रोड स्थित विवेकानन्द पार्क में श्रमदान : बच्चे भी अभिभावकों के साथ हुए शामिल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। केईएम रोड स्थित विवेकानन्द पार्क में टीम ऑवर फॉर नेशन ने श्रमदान किया और एक हिस्से को बिलकुल साफ़ सुथरा कर दिया. पार्क के जाम पड़े प्रवेश द्वार से कचरा हटा कर आवागमन के लिए सुगम कर दिया गया. पार्क के सतह को घास की जगह सीमेंट ब्लॉक्स से पक्का किया हुआ है. कचरे के कारण केवल कचरा और मिट्टी ही दिखाई देती थी. सफ़ाई करने पर नीचे से सीमेंट का फ़र्श निकल आया और चमकने लग़ा.गर्मी की छुट्टियों के कारण बहुत से बच्चे अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए .टीम ऑवर फॉर नेशन ने गर्मियों के हर रविवार सफ़ाई अभियान में शामिल होने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र देने का फ़ैसला किया है.परिवार सहित शामिल होने वाली को ऑवर फॉर नेशन का स्मृति चिन्ह एवं स्थायीरूप से शामिल होने वाली को टीम की टी शर्ट भेंट की जाएगी.संस्थागत रूप से शामिल संस्था को सफ़ाई मित्र प्रमाणपत्र एवं सम्मान दिया जाएगा.आज के सफ़ाई अभियान से एक ट्रेक्टर ट्रॉली भर कचरा निकाला गया.आज के अभियान मे CA सुधीश शर्मा, सुशील यादव, बसंत, वंदना शर्मा, इन्द्र सिंह, कपिला शर्मा, दीपा सिंह, तिलक राज खुराना,सोनी शर्मा, अरुण चम, शनिला ख़ान, राकेश गुजर, रामहँस मीना, अरविंद चौधरी, विशाखा मीना, आदित्य मीना, DR ब्रेजेंद्र त्रिपाठी, राजू ड्रेसर, शक्ति सिंह, भवानी सिंह राजपुरोहित, मनोज सोनी,अपूर्वी चौधरी,CA वसीम राजाविश्वजीत बुडानिया, कृष्ण मीना, DR फारूक अहमद,हिमाशु शर्मा एवं गजेंद्र सरीन शामिल थे.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!