NATIONAL NEWS

टेलेकॉपीयर्स द्वारा ऑफीस ऑटोमेशन, प्रिटिंग व डिजीटल उत्पादों की लाइव प्रदर्शनी हुई आयोजित ! पढ़े ख़बर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

टेलेकॉपीयर्स द्वारा ऑफीस ऑटोमेशन, प्रिटिंग व डिजीटल उत्पादों की लाइव प्रदर्शनी हुई आयोजित

शार्प, रिजो, ट्र काउंट व इवोलिस कम्पनियों के आधुनिक उत्पाद हुए प्रदर्शित

बीकानेर , 22 दिसम्बर। के टेलेकॉपीयर्स सिस्टम एण्ड सर्विस की ओर से आयोजित ऑफीस ऑटोमेशन, प्रिटिंग सहित डिजीटल उत्पादों की लाइव प्रदर्शनी में शॉर्प, ट्रकांउट, रिजो, इवॉलिस कम्पनी के उत्पादों की लाइव प्रदर्शनी रखी गई । प्रदर्शनी मे सरकारी कार्यालय, बड़े बिजनिस प्रतिष्ठान, प्रिंटिम क्षेत्र से जुड़े लोग, रिटेल व्यवसाई, फोटोग्राफर व मीडिया के लोगों ने अपनी रूचि दिखाई तथा कम्पनियों के प्रतिनिधियों से उत्पाद रेंज व इनके फीचर्स जाने।

इन कम्पनीयों के डीस्टीव्यूटर व सर्विस प्रोवाइड टेलेकॉपीयर्स के शरदक कालरा ने बताया कि हम पिछले 22 वर्षो से लगातारग ऑफीस व डिजीटल तकनीक उत्पाद उपलब्ध करवा रहे है और आज आधुनिक तकनीक के डिजीटल मल्टीफंक्शन प्रिंटर, इंटरएक्टिव डिस्पले, डीजिटल डुप्लिकेटर, पीवीसी कार्ड प्रिंटर, इलैक्ट्रॉनिक केश रजिस्टर, बिलिंग मशीन, एयर प्युरिफायर सहित ढेर सारे उत्पादों के वैरियंट, उपलब्धता के साथ लागत के बारे मे एक दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से आम उपभोक्ताओं की प्रदर्शनी के लिये रखा है।

टेलेकॉपीयर्स के मनीष कालरा ने बताया कि आज चार तकनीकी कम्पीयों के उत्पाद देखने के लिए शहरवासियों ने पूरा उत्साह दिखाया है और बहुत से उत्पादों को तुलनात्मक रूप से परखा है और अपने कार्यालयों के उपयोग के लिये उपयोगि पाया है।

इन कम्पनियों के उत्पाद प्रदशर्ननी मे रखे गये है :
111 साल से कार्यरत शार्प कम्पनी भारत मे सन 2000 से अपने उत्पाद उपलब्ध करवा रही है। शाप कम्पनी के फोटोकॉपीयर की एक विशाल रेंज है जो 22 कॉपी प्रति 120 कॉपी प्रति मिनट तक प्रिंट करने मे सक्षम है। कम्पनी द्वारा एयरप्युरिफायर की भी एक विस्तृत रेंज पेश की है जो कार से लेकर कमरों तक उपयोगि है। इन एयर प्युरिफायर से वायरस, बैक्ट्रिया और किसी भी दुर्गन्ध को हटाने मे सक्षम है। कम्पनी के द्वारा टच व नॉन टच के स्क्रीन उत्पाद भी बाजार मे खुब चलते है जिनमे 43 इंच से लेकर 120 इंच तक के टीवी शामिल है।

1986 से संचालित विशुद्ध भारतीय कम्पनी ट्रकांउट कम्पनी की ओर से ओर से रिटेल ऑटामेशन के लिए बिलिंग मशीन व रिर्पोटिंग की बड़ी रेजं लाइब डेमो के लिए रखी गई है। कम्पनी के प्रतिनिधि श्रीनिवास सिंह ने बताया कि हमारी मशीने छोटे चाय काउंटर से लेकर बड़े फुड कांउटर, ग्रोशरी, कपड़े व अन्य रिटेल व्यवसाइयों के लिए बेहतरीन बिलिंग व रिपोटिंग साधन है। इन मशीनों में क्लाउड कम्पयुटिंग, डेटा माइग्रेशन, डायनामिक क्यूआर कोड आदि आधुनिक फीचर भी ऑन डिमांड उपलब्ध हो जाते है।

फ्रांस की इवॉलिस कम्पनी द्वारा अत्याधुनिक पीवीसी कार्ड प्रिंटर प्राइमरी तथा अस्मी प्राइमरी प्रिंटर का लाइव प्रदशर्न किया गया जिसमे आये हुए 50 से अधिक विजिटर्स को हाथों हाथ आधार कार्ड की हार्ड कॉपी प्रिंट करके दी गई। इन प्रिंटर्स के माध्यम सेआधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, वाहन आरसी जैसे महत्वपूर्ण व हर एक के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट त्वरित गति से व कम लागत मे प्रिंट करने की क्षमता है। भारत मे 2013 से फुल स्टेक मे कार्यरत यह कम्पनी

रिजो प्रिंटर्स की ओर से छोटे प्रिंटर्स, स्कूल, सरकारी कार्यालय, मीडिया हाउस, प्रतिष्ठानों के लिये उपयोगि नो प्लेट डायरेक्ट प्रिंट तकनीक पर कार्य करने वाले मध्यम आकार की ऑफसेट पिं्रटिग मशीनों तक के जॉब वर्क बगैर किसी सहयोगी अथवा विशेष तकनीक दक्षता के कार्य करने मे सक्षम प्रिंटर्स का लाइव डेमो रखा गया जो 43 जीएसएम तक के पेपर एक मिनट 120 प्रिंट करने मे सक्षम है ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!