NATIONAL NEWS

ट्रक में परिवहन करते भारी मात्रा में 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त जब्त, 3 जिलों का 12 हजार रूपये का ईनामी अपराधी भी गिरफ्तार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ट्रक में परिवहन करते भारी मात्रा में 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त जब्त, 3 जिलों का 12 हजार रूपये का ईनामी अपराधी भी गिरफ्तार

बालोतरा: जयनारायण शेर महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज ने बताया कि विधानसभा चुनाव, 2023 के मध्यनजर चुनाव आयोग के निर्देषानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं वांछित तस्करों की धरपकड़ हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर दिगंत आनंद के निर्देशन मे बाड़मेर डीएसटी टीम द्वारा सरहद डोली पुलिस थााना कल्याणपुर जिला बालोतरा में कार्यवाही करते हुए ट्रक नम्बर आरजे 04 जीबी 6368 में परिवहन करते भारी मात्रा में 44 क्विंटल अवैध पोस्त डोडा जब्त करने में महत्वपुर्ण सफलता हासिल की गई. इस कार्रवाई में मादक पदार्थ तस्कर 3 जिलों का 12 हजार रूपये का ईनामी आरोपी देवाराम जाट निवासी पोषाल पुलिस थाना षिव व अन्य आरोपी प्रकाष जाट निवासी खोखा जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया. जब्त डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 6 करोड़ 60 लाख रूपये आंकी गई है.

कार्रवाई का विवरण
9 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली कि ट्रक नम्बर आरजे 04 जीबी 6368 मे भारी मात्रा मे मादक पदार्थ पोस्त डोडा रांची, झारखण्ड से बाड़मेर लाया जा रहा है, जिसपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला बाड़मेर डीएसटी टीम सवाईसिंह नि.पु. थानाधिकारी बाड़मेर ग्रामीण तथा मेहाराम हैड कानि. भूपेन्द्रसिंह कानि., श्री षिवरतन कानि., निम्बसिंह कानि. मय पुलिस टीम को आवष्यक निर्देष देकर कार्यवाही हेतु सम्भावित स्थानो पर भेजा गया. पुलिस टीम द्वारा सरहद डोली में नेशनल हाईवे पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाकाबन्दी शुरू की गई. दौराने नाकाबन्दी 12 चक्का ट्रक नम्बर आर.जे. 04 जीबी 6368 जोधपुर की तरफ से आते हुए को रूकवाया जाकर ट्रक में बैठे 2 व्यक्तियो को दस्तयाब कर नाम व पता पूछने पर अपना नाम देवाराम पुत्र भानाराम जाति जाट निवासी पोषाल पुलिस थाना षिव व प्रकाष पुत्र मोडाराम जाति जाट निवासी खोखा पुलिस थाना बागोडा जिला जालौर होना बताया. पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर काले व सफेद रंग के कुल 191 कट्टों में कुल 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की गई. इस सम्बन्घ में पुलिस थाना कल्याणुपर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान व गहन पूछताछ की जा रही है. बरामद अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीबन 6 करोड 60 लाख रूपये आंकी गई है.

डीएसटी टीम द्वारा तलाश पतारसी
ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा गठित स्पेशल टीम द्वारा पिछले 2 माह से आगरा, मथुरा, कानपुर (उतरप्रदेष) भरतपुर, जयपुर, दौसा, अजमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर में भेष बदलकर आरोपी के विभिन्न ठिकानों के बारे में तलाश करते हुए आरोपी के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सम्भावित स्थलों पर गुप्त रूप से रैकी कर पुलिस टीम लगातार तलाष एवं पतारसी करते हुए मुखबीर से प्राप्त सूचना पर आरोपी को डोडा पोस्त से भरे ट्रक सहित सरहद डोली मे दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई.

आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि
 ईनामी आरोपी देवाराम पहले वाहन चोरी से अपराध की शुरुआत की तथा बाड़मेर, जैसलमेर तथा बालोतरा क्षेत्र में ट्रेक्टर चोरी व अन्य छोटी मोटी चोरी करता था. यहां पर चोरी के प्रकरणों में वांछित होने से आरोपी फरारी के दौरान डोडा पोस्त तस्करों के सम्पर्क में आ गया तथा उनके साथ बड़े पैमाने पर झारखण्ड से पश्चिमी राजस्थान में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी का गिरोह संचालन में सहयोगी बना. मेवाड़ व मध्यप्रदेष से पश्चिमी राजस्थान में डोडा पोस्त तस्करी के विभिन्न रूटों पर पुलिस की सख्त नाकाबंदी होने से आरोपी द्वारा झारखण्ड राज्य में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 2 – 3 माह रहकर वहां के स्थानीय डोडा पोस्त तस्करों से सम्पर्क स्थापित कर पश्चिमी राजस्थान में डोडा पोस्त के सप्लाई करने वाले गिरोह में अहम भागीदारी निभाने लगा. झारखण्ड राज्य में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलवादियों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध अफीम की खेती की जा रही है जिसकी सप्लाई पंजाब, हरियाणा व पश्चिमी राजस्थान में की जा रही है. जिस सम्बन्ध में जोधपुर रेंज द्वारा समय – समय पर प्रभावी कार्यवाही कर मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाया जा रहा

आरोपी द्वारा आगरा-लखनउ एक्सप्रेस वे तथा स्वर्णिम चतुर्भुज एक्सप्रेस वे पर भारी यातायात का फायदा उठाकर ट्रक से डोडा पोस्त सप्लाई शुरू की गई. आरोपी द्वारा हर बार वाहन व रूट बदल – बदल कर डोडा पोस्त तस्करी को जारी रखा. गिरोह द्वारा राजस्थान में प्रवेश होते ही लग्जरी वाहन से डोडा पोस्त से भरे ट्रक की एस्कोर्ट करते हुए रूट का निर्धारण कर वाहन को निर्धिरित स्थान पर पहुंचाते थे. डोडा पोस्त से भरे वाहन की एस्कॉर्ट प्रकाश पूनियां पुत्र नाथुराम जाति जाट निवासी लापून्दड़ा पुलिस थाना गिड़ा द्वारा कर वाहन को पुलिस नाकाबंदी से बचाकर पश्चिमी राजस्थान में सुनियोजित तरीके से पहुंचाया जाता था. उपरोक्त बरामद डोडा पोस्त की खेप हड़मान पुत्र जालाराम जाति जाट निवासी खारी जिला जालौर द्वारा मंगवाई गई थी. आरोपी देवाराम जिला बाड़मेर के प्रकरण में वांछित होने पर 5 हजार रूपये का ईनाम व जिला जैसलमेर के प्रकरण में वांछित होने से इस पर 5 हजार रूपये ईनाम तथा जिला बालोतरा के प्रकरण में वांछित होने से 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ है. मुलजिम देवाराम के विरूद्व 5 प्रकरण दर्ज हो रखे है उक्त सभी प्रकरणों में मुलजिम फरार चल रहा था. उक्त कार्यवाही मे डीएसटी जिला बाड़मेर की टीम के षिवरतन कानि. नीम्बसिंह कानि. की विषेष भूमिका रही है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!