बीकानेर11 जनवरी, 2023प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र द्विवर्षीय डिप्लोमा (डी.एल.एड.) द्वितीय वर्ष परीक्षा 2022 में सम्मिलित नियमित कोटि के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। इस परीक्षा में कुल 20219 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 18174 परीक्षार्थी उत्तीर्ण 1686 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए। परीक्षा परिणाम 89.88% रहा है। इस परीक्षा का आयोजन राज्य के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक: 10.11.2022 से 19.11.2022 के मध्य हुआ था।










Add Comment