बीकानेर 29 मई। संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर में विज्ञान स्नातक के प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र के स्वयंपाठी विद्यार्थियों के प्रायोगिक परीक्षा की तिथियों में संशोधन किया गया हैं। प्राचार्य डॉ.इंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया की बी.एससी तृतीय वर्ष की पूर्व घोषित तिथि 23 जून के स्थान पर 13 जून निर्धारित की गई हैं। इसी प्रकार द्वितीय वर्ष के प्राणीशास्त्र की 18 जून को होने वाली परीक्षा अब 19 जून को तथा 13 जून को आयोजित होने वाली प्राणीशास्त्र व वनस्पतिशास्त्र की परीक्षा अब 18 जून को आयोजित होगी।
प्राचार्य डॉ. इन्द्रसिंह ने बताया की संशोधित कार्यक्रम संबंधित विभागों में नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया हैं। समस्त विद्यार्थी कार्यालय समय में उपस्थित होकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Add Comment