बीकानेर। सीमा सुरक्षा बल की जांबाज़ टीम के डेयरडेविल्स ऑन व्हील ने अपने 1 वर्षीय जांबाजी प्रदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत आज बीकानेर से की।
बीएसएफ बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बॉर्डर की सुरक्षा के साथ-साथ आजादी के इस अमृत महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा करने, एडवेंचरस स्पोर्ट्स करने आदि के कार्य भी किया जाते हैं। इसी के तहत यह एडवेंचर स्पोर्ट्स का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट तथा जांबाज टीम के टीम कमांडर अजीत ने बताया कि जांबाज टीम का यह 1 वर्षीय कार्यक्रम 26 जिलों में प्रदर्शन करता हुआ 15 अगस्त 2022 को श्रीनगर में जाकर समाप्त होगा । उस कार्यक्रम का आगाज़ यहां बीकानेर से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 26 जगहों पर किया जाने वाला यह प्रदर्शन बीएसएफ का एक अलग ही चेहरा दिखाएगा। बीकानेर सेक्टर के डीआई जीपुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने विशेष बातचीत में बीकानेर प्रशासन तथा यहां के व्यापार मंडल का आभार भी ज्ञापित किया तथा कहा कि सीमा सुरक्षा बल को बीकानेर की जनता का अपार स्नेह सदैव मिलता रहा है। इस अवसर पर मोटरसाइकिल पर सवार रणबांकुरों ने विभिन्न कलाबाजियों से दर्शकों का मन मोह लिया। जांबाजों के हैरतअंगेज कारनामों से उपस्थित जन समूह में जोश और जुनून का मंजर देखने को मिला।















Add Comment