NATIONAL NEWS

डेहरु माता मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का तीन दिवसीय आयोजन 20 मई से प्रारम्भ…!!

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर 19 मई 2023 -डेहरु माता विकास समिति बीकानेर द्वारा गजनेर रोड, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के पास पुरोहित/ओझाओं की कुलदेवी डेहरु माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय समारोह कल 20 मई 2023 से 22 मई 2023 तक स्थानीय स्याऊ बाबा भैरव मंदिर के परिसर में आयोजित होने जा रहा है !!

स्वागताध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि पंडित अशोक कुमार ओझा के सानिध्य में कल – 20 मई 2023 को कलश यात्रा एवं मण्डप प्रवेश,मण्डप देवता पूजन प्रातः8:15 बजे !!

  • 21 मई को प्रातः 9:15 बजे सूरदासाणी बगेची से शोभायात्रा रहेगी एवं सायं 6:15 अग्नि स्थापना एवं हवन समय सांय 6:15 बजे रहेगा !!
  • दिनांक 22 मई को मण्डप देवता पूजन,हवन,मूर्ति न्यास प्राण प्रतिष्ठा,पूर्णाहूति प्रातः 9:15 बजे का कार्यक्रम रहेगा और महाप्रसादी अपराह्न 12:15 बजे रखा गया है जिसमें सभी को सादर आमंत्रित किया गया है !!

पुरोहित ने बताया कि मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो इसलिए पुरोहित समाज द्वारा सर्व समाज को आमंत्रण दिया गया है !!

समिति अध्यक्ष पवन पुरोहित ने बताया कि जिले सहित संभाग स्तरीय पुरोहित समाज के प्रत्येक पुरोहित बन्धु तक निमंत्रण दिया गया और साथ ही जिले के तमाम जनप्रतिनिधियो सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनो को भी आमंत्रित किया है !!

समिति सचिव शंकर लाल पुरोहित ने बताया कि आज कार्यक्रम को अंतिम रूप देकर सभी साथियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सोपी गई है !!

बीकानेर में पुरोहित समाज के इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए रामरतन पुरोहित, शिवकुमार पुरोहित, जेठमल पुरोहित, गणपत लाल पुरोहित, श्यामसुंदर ओझा,गणेशमल ओझा,किशनलाल ओझा,पुरुषोत्तम दास पुरोहित, रूपकिशोर पुरोहित, कंवरलाल भादाणी, संजय भादाणी, विनोद कुमार पुरोहित, रामकुमार पुरोहित (कोचसाहब), विजयकुमार पुरोहित, रामलाल ओझा,मनोज ओझा,अनिल पुरोहित, राजेश पुरोहित, पवन पुरोहित, नवरत्न पुरोहित (नागू भा),बटुक प्रसाद पुरोहित, रामेश्वर पुरोहित, एडवोकेट अनिल पुरोहित, एडवोकेट रमेश कुमार पुरोहित, आलोक पुरोहित, गोविंद पुरोहित,उमेश पुरोहित सहित सभी सक्रिय सामाजिक बन्धु अपनी अहम भूमिका निभा रहे है ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!