बीकानेर।डेहरु माता विकास समिति के स्वागताध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि आगामी 22 मई 2023 को प्रस्तावित गजनेर रोड़ स्थित स्याऊ बाबा मंदिर परिसर समीप नव निर्मित मन्दिर में डेहरु माता मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व आज कार्यक्रम के संदर्भ में पंडित अशोक ओझा के आचार्यत्व में प्रधान ट्रस्टी श्रीराम रतन पुरोहित सपत्नीक हवन कुंड का भूमि पूजन किया.
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष पवन पुरोहित,सचिव शंकर लाल पुरोहित,शिवकुमार पुरोहित,रामेश्वर पुरोहित, रामकुमार पुरोहित (कोच साहब) जेठाराम पुरोहित,अनिल पुरोहित, रमेश पुरोहित, सुभाष पुरोहित सहित पुरोहित समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित होकर सर्व समाज को आमंत्रण दिया.
Add Comment