बीकानेर| पवन पुरी साउथ स्थित आर. एल. जी. बालिका सशक्तिकरण संस्थान मे रोट्रैक्ट क्लब द्वारा गणतंत्र दिवस पर शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया |
संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा हम सब जानते किसी भी समाज और राष्ट्र की अक्षुण संपदा उस समाज और राष्ट्र की युवा पीढ़ी होती है इसलिए युवा पीढ़ी का शिक्षित होना आवश्यक है|
रोट्रैक्ट क्लब के सचिव नितेश स्वामी ने बच्चों को समझाया की जीवन में कई चुनौतियां आएंगी पर डरे नहीं डटकर सामना करें और अपना लक्ष्य हासिल करें,
साथ ही शिक्षा के लिए इच्छुक जरूरतमंद बच्चों का क्लब द्वारा आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया|
इस अवसर पर राम पारीक, काव्या, गीतांशी, चारवी, भूमिका, भव्य, देविक,खुशी, विनायक, कृतिका,उर्मिला हाफिज,युक्ता,अरफा,गर्वितआदि बच्चों द्वारा नृत्य,गायन व कविता की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई| क्लब सदस्य देवेंद्र द्वारा गणतंत्र दिवस का महत्व बच्चों को समझाया |
रोट्रैक्ट क्लब द्वारा सभी बच्चों को स्टेशनरी किट,टिफिन, बोतल, पेंसिल बॉक्स दिए गए और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया|
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष मेहुल पुरोहित, गौरव चौधरी, भानु जिंदल, लविश,नीति शर्मा, उर्मिला आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही
Add Comment