Gold smuggling Jaipur Airport: तस्करों के हौसले बुलंद, ग्राम नहीं, किलो में हो रही सोने की तस्करी
राजस्व खुफिया निदेशालय, राजस्थान (Directorate of Revenue Intelligence) को जयपुर एयरपोर्ट ( Jaipur Airport ) पर फिर बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार के बाद लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी विभाग ने दो करोड़ से ज्यादा कीमत के सोने की तस्करी ( smuggling ) का बड़ा खुलासा किया।
राजस्व खुफिया निदेशालय, राजस्थान (Directorate of Revenue Intelligence) को जयपुर एयरपोर्ट ( Jaipur Airport ) पर फिर बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार के बाद लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी विभाग ने दो करोड़ से ज्यादा कीमत के सोने की तस्करी ( smuggling ) का बड़ा खुलासा किया। विभाग ने दो दिन में 2.50 करोड़ कीमत का तस्कारी का सोना पकड़ा है। तस्कर के बैग से सोने की आयरन बरामद की गई, जिसमें करीब 4 किलो सोना छिपा था। विभाग अब एयरलाइन कंपनी से रेकॉर्ड लेकर सोना तस्कर की तलाश कर रही है। डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि सोना तस्कर पहले ही जयपुर आ चुका था और उसका शारजाह में पीछे छूटा बैग बुधवार को जयपुर पहुंचने की सूचना पर इसकी जांच की, जिसमें 2 करोड़ से ज्यादा कीमत का सोना मिला। विभाग ने मंगलवार को भी 55 लाख का तस्करी का सोना पकड़ा था।

Add Comment