NATIONAL NEWS

तस्कर निगल गया सोने की 4 बॉल:जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा, डॉक्टरों की मदद से निकाली गई बॉडी से बाहर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

तस्कर निगल गया सोने की 4 बॉल:जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा, डॉक्टरों की मदद से निकाली गई बॉडी से बाहर

जयपुर एयरपोर्ट पर DRI ने मंगलवार को 1 किलो सोना जब्त किया गया। इसकी कीमत करीब 55 लाख रुपए बताई जा रही है। सोना तीन अलग-अलग तस्कर शारजाह से लेकर आए थे। दो को एयरपोर्ट पर ही पकड़कर सोना बरामद किया गया। तीसरा सोने की चार बॉल गटक गया था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर की मदद से सोना उसके पेट से निकाला गया।
20 अप्रैल को शारजाह से तीन युवक जयपुर पहुंचे। तीनों एक ही फ्लाइट से जयपुर पहुंचे थे। शक के आधार पर जयपुर एयरपोर्ट पर DRI ने तीन संदिग्धों को पकड़ा था। उनकी चैकिंग की। इस दौरान एक यात्री के पास से डेढ़ लाख विदेशी सिगरेट मिली। इसकी कीमत 17 लाख रुपए थी। दूसरे यात्री से 10 किलो ईरानी केसर जब्त की गई। इसकी कीमत साढ़े 12 लाख रुपए थी। दोनों ही तस्करों की जांच की तो प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) से दो-दो कैप्सूल निकाले गए। इनमें 390 और 372 ग्राम सोना था। इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है।

कुल एक किलो गोल्ड मिला
DRI ने जब तीसरे आरोपी को चैक किया तो उसके पास से कुछ नहीं मिला। इस पर मजिस्ट्रेट से एक्सरे की स्वीकृति लेने के बाद तस्कर का एक्सरे कराया गया। तस्कर के पेट में चार बॉल दिखी। इसके बाद तस्कर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां चार दिन के बाद आरोपी के शरीर से चार बॉल निकली। इनका वजन 58-58 ग्राम है। जो कुल 232 ग्राम की थीं। अब तक इस ऑपरेशन में DRI तीनों से 55 लाख का एक किलो गोल्ड बरामद कर चुकी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!