थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री पहुंचे बीकानेर, AVAADA एनर्जी का सोलर प्लांट देखने का कार्यक्रम
बीकानेर: थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री पर्णप्री बहिधा-नुकारा भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान वह बीकानेर पहुंचे हैं. आज उनका AVAADA एनर्जी का सोलर प्लांट देखने का कार्यक्रम है.
जिसकी जानकारी GM आलोक श्रीवास्तव ने दी SP तेजस्वनी गौतम, एयरपोर्ट निदेशक सांवरमल सिंगारिया ADM प्रतिभा देवठिया ने नुकारा की अगवानी की. बता दें कि नुकारा चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं.
इस दौरान वह नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ 10वीं भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. साथ ही नुकारा मंगलवार को भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे.
Add Comment