NATIONAL NEWS

दिल्ली के मुखर्जी नगर की कोचिंग में आग:तीसरी मंजिल से तारों के सहारे नीचे उतरे स्टूडेंट्स, कुछ ने कूदकर जान बचाई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिल्ली के मुखर्जी नगर की कोचिंग में आग:तीसरी मंजिल से तारों के सहारे नीचे उतरे स्टूडेंट्स, कुछ ने कूदकर जान बचाई

स्टूडेंट्स जान बचाने के लिए वहां लगे तार पकड़कर निकलते नजर आए। - Dainik Bhaskar

स्टूडेंट्स जान बचाने के लिए वहां लगे तार पकड़कर निकलते नजर आए।

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की संस्कृति कोचिंग सेंटर में गुरुवार दोपहर 12 बजे आग लग गई। इससे वहां मौजूद स्टूडेंट्स में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए छात्र बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से तार के सहारे नीचे उतरते दिखे। कुछ ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। हादसा बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में हुआ। सोशल मीडिया पर इस हादसे के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

दिल्ली पुलिस की PRO सुमन नलवा के मुताबिक आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी। धुंआ ऊपरी मंजिल पर फैल गया जिसके कारण अफरा तफरी मच गई। वहां सिविल सर्विसेस का कोचिंग सेंटर था, कुछ स्टूडेंट्स खिड़की से नीचे आने की कोशिश कर रहे थे। इसमें 3-4 छात्रों को चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।

कुछ बच्चे खिड़कियों के सहारे नीचे उतरे। इनमें कुछ एक-मंजिल ऊपर से कूद भी गए।

कुछ बच्चे खिड़कियों के सहारे नीचे उतरे। इनमें कुछ एक-मंजिल ऊपर से कूद भी गए।

तीसरी मंजिल पर चल रहे सेंटर में फायर एग्जिट नहीं
मुखर्जी नगर इलाके में स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ सिविल सेवाओं की तैयारी करते हैं। जिस सेंटर में आग लगी वहां 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स मौजूद थे, साथ ही वहां फायर एग्जिट नहीं था, इस कारण स्टूडेंट्स खिड़की से कूदकर जान बचाने मजबूर हुए। बिल्डिंग से कूदकर बाहर आए स्टूडेंट्स के मुताबिक आग लगते ही वे खिड़की से कूदने लगे। हालांकि अंदर कितने लोग थे, पुलिस ने इस बारे में नहीं बताया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!