
बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में “खेल सप्ताह ” के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी रही । प्राचार्य प्रोफेसर नंदिता सिंघवी ने सुश्री सिद्धि कुमारी को पुष्प कुछ भेंट करके अभिनंदन स्वागत किया। सर्वप्रथम सुश्री सिद्धि कुमारी ने अपने पूर्वज सुदर्शन कुमारी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके आशीर्वाद लिया। तदुपरांत मुख्य अतिथि के औपचारिक स्वागत अभिवादन के पश्चात् महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. नंदिता सिंघवी ने अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय की एनएसएस, एनसीसी ,रेंजरिग व अन्य अध्यनरत छात्राओं की उपलब्धियों बतलाते हुए आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा जयपुर के आदेश अनुसार 8 से 13 जनवरी तक महाविद्यालय में आयोजित खेल सप्ताह की विविध गतिविधियों का उल्लेख किया तथा ‘जय भारती’ गीत का गायन कर आयोजन स्थल पर राष्ट्र प्रेम के भावों की धारा प्रवाहित कर दी। मुख्य अतिथि सुश्री सिद्धि कुमारी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को महिला शिक्षा का महत्व बतलाते हुए कहा कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं, अगर हम सोच लें तो सब कुछ संभव है। उन्होंने अपनी परदादी,दादी,मां व स्वयं के जीवन अनुभवों को बताते हुए छात्राओं को पूरी ईमानदारी से अपने लक्ष्य को हासिल करके आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। उद्बोधन के पश्चात सुश्री सिद्धि कुमारी ने खेल प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में खेलकूद प्रभारी प्रोफेसर शशि बीदावत ने सभी आगंतुक अतिथियों, छात्राओं तथा समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। “राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव” में मिस्टर बीकाणा 2024″ चुने गए महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ श्रीकांत व्यास इस कार्यक्रम में सभी के आकर्षण का केंद्र रहे ।कार्यक्रम का संचालन डाॅ.अमृता सिंह व नैना टाक द्वारा किया गया।
Add Comment