जयपुर । सप्तक सोसायटी ऑफ म्यूजिक आर्ट एंड कल्चर की ईकाई ध्वनी की ओर से कल रविवार को मानसरोवर की कच्ची बस्ती में 200 फूड पैकेट्स एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। । ध्वनि ईकाई के इस प्रयास से उन जरूरतमंद परिवारों को मदद मिलेगी जिनको मदद की आवश्यकता है। ध्वनी फूड डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव के तहत जयपुर के जरूरतमंदों परिवारों को समय समय पर इस तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। ध्वनि के 40 सदस्यों की इकाई ने इस मौके पर वहां उपस्थित महिलाओं व पुरुषों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की साथ ही उन्हें शिक्षा, उचित पोषण व आत्मनिर्भर होने के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर सुचरिता शर्मा, रितु चौधरी, आरती शर्मा, पूर्वा अभिजात, अदिति पारीक के साथ 20 युवाओं ने सहयोग किया।
इन परिवारों में अधिकांश पुरुष व महिलाएं बेरोजगार हैं एवं कमाई का कोई जरिया नहीं है। सप्तक संस्था की समाज सेवा इकाई ध्वनी के 50 महिलाओं व पुरुष सदस्यों ने इस दिशा में पहल की है। ध्वनी इकाई समय समय पर समाज के विभिन्न मुद्दों पर संगोष्ठी एवम चर्चा परिचर्चा करता रहती है। इस मौके पर ध्वनी की फाउंडर डॉ रुचि गोस्वामी ने बताया कि भविष्य में भी संस्था समाज कल्याण के कार्यों में सहयोग करती रहेगी। साथ ही समाज में उन इकाइयों को आत्म निर्भर बनने के अवसर सुलभ करने में सहयोग करेगी। संस्था भविष्य में समाज के विभिन्न वर्गों में रोजगार के अवसर सुलभ कराने के साथ साथ समाज के विभिन्न वर्गों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयत्नशील रहेगी। संस्था शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर समाज की अनपढ महिलाओं व बालिकाओं को शिक्षित करने के अवसर सुलभ करने के लिए भी संकल्पित है एवं इसी दिशा में कार्य कर रही है।
















Add Comment