बीकानेर। चौखूंटी पुल से नीचे नगर निगम भंडार के आगे टूटी सड़कों और गंदे पानी की समस्या के चलते आम लोगों ने रास्ता जाम किया है मौके पर भारी भीड़ के चलते वाहनों का लंबा जाम लग गया है। उल्लेखनीय है कि इस रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं इसके बावजूद क्षेत्र पार्षद एवं प्रशासन द्वारा घोषणा करने के चलते लोगों में भारी रोष व्याप्त है। लोगों द्वारा अनेक बार इसकी शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है आए दिन होने वाले हादसों के चलते लोगों में आज भारी रोष देखा गया और लोगों ने रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया। जिसके बाद पुलिस लवाजमा वहां पर तैनात करना पड़ा। मौके पर भारी भीड़ के चलते वाहनों का जाम लग गया है।
खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी है।











Add Comment