बीकानेर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार नवचेतना लाइफ स्किल एंड ड्रग एजुकेशन मॉडल एक्शन प्लान माह जुलाई 2023 के तहत देवेंद्र प्रकाश शर्मा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीकानेर के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर द्वारा दिनांक 13 जुलाई 2023 को इंदिरा गांधी नहर परियोजना कॉलोनी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीकानेर जिले के विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित अध्यापक गणों को नवचेतना मॉड्यूल एवं सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ असिस्टेंट फॉर प्रिवेंशन ऑफ अल्कोहोलिज्म सबेस्टेंस ड्रग एब्यूज एंड। फॉर सोशल डिफेंस सर्विस के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी नें कार्यक्रम में उपस्थित समस्त 90 अध्यापक गणों को माननीय रालसा जयपुर द्वारा प्रदत उक्त एक्शन प्लान के अनुसार अपने विद्यालयों के छात्र छात्राओं को उक्त मॉड्यूल एवं स्कीम की जानकारी दिए जाने बाबत निर्देशित किया गया।
Add Comment