NATIONAL NEWS

नाटकीय तरीके से मिला अगवा शख्स, सोने की हेराफेरी पर पुलिस का पर्दा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नाटकीय तरीके से मिला अगवा शख्स, सोने की हेराफेरी पर पुलिस का पर्दा
बीकानेर. जिस मामले ने बीकानेर संभ्रात स्वर्ण कारोबारियों में कई दिन से खलबली मचा रखी है, वह अब सहमति के साथ निपटाने की पटकथा लिखी जा चुकी है। स्वर्ण कारोबारी के यहां बर्षों से काम कर रहे एक कारीगर के अगवा और मारपीट के बात स्वर्णकारोबारी के पक्ष में अन्य स्वर्णकार भी आए। फिर पुलिस मुकदमे में गायब व्यक्ति की तलाश में जुटी। उसका रहस्य्मय तरीके से मिलना इस मामले का पटाक्षेप होने के रूप में देखा जा रहा है।नयाशहर पुलिस में दर्ज अपहरण के मामले में अब नया मोड आ गया है। पुलिस ने अगवा हुए व्यक्ति को दस्तयाब कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि गोपीकिशन पुरोहित की पत्नी विमला देवी ने सप्ताहभर पहले सुनील सोनी, अनिल सोनी, राजेश सोनी, श्याम शोरी, बजरंग सोनी, नारायण हर्ष, पूनम मूंधड़ा, झूमर सोनी, पूनम, नवनीत सोनी, राम सोनी के खिलाफ मारपीट, पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि इन लोगों ने गोपीकिशन के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया। उसे कहीं गायब कर दिया है। पुलिस ने गोपीकिशन को बुधवार को कोठारी हॉस्पिटल के पीछे गली से दस्तयाब कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।तनाव में होने से चला गया था बाहर एसएचओ शिवरान ने बताया कि गोपीकिशन ने पूछताछ में बताया कि वह बीकानेर से जयपुर, जोधपुर फिर मथुरा चला गया था। वहां से बुधवार सुबह ही बीकानेर आया था। उसने बताया कि वह तनाव में आ गया था, उसे कुछ सूझ नहीं रहा था। इसलिए वह खुद ही बीकानेर से बाहर चला गया था।
षड्यंत्र की आशंकापुलिस सूत्रों के मुताबिक, गोपीकिशन अपहरणकांड के मामले में किसी षड्यंत्र की आशंका जताई जा रही है। गोपीकिशन के साथ कुछे अन्य लोगों ने मिल कर किसी खास मकसद से यह पूरा घटनाक्रम रचा गया है। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश करने में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर गोपीकिशन व उसके साले राजेन्द्र आचार्य के खिलाफ कोतवाली थाने में दुकान से सोने के जेवर चुराने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। कोतवाली पुलिस इस मामले में भी जांच-पड़ताल कर रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!