NATIONAL NEWS

नाबार्ड द्वारा खाजूवाला में ग्रामीण हाट का मुख्‍य महाप्रबंधक राजीव सिवाच ने किया उद्घाटन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


नाबार्ड द्वारा सहकारी समिति के लिए आय का नया स्‍त्रोत बनाने पर विचार – राजीव सिवाच
बीकानेर। नाबार्ड द्वारा ग्रामीण विकास में सहकारी समितियों को योगदान प्रदान करने के लिए खाजूवाला में ग्रामीण हाट का निर्माण मुख्‍य महाप्रबंधक श्री राजीव सिवाच के हाथो गुल्‍लूवाली सहकारी समिति को समर्पित कर दिया गया.

उदघाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्‍य महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि नाबार्ड द्वारा पश्चिमी राजस्‍थान के बीकानेर जिले में सहकारी समितियों को सहयोग प्रदान करते हुए किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्‍य मिले इसके लिए ग्रामीण हाट बनवाया गया है. सहकारी समिति द्वारा ग्रामीण हाट के माध्‍यम से सीधे खरीददारों को कृषि उत्‍पादों को बेचने का अवसर प्राप्‍त होगा तथा सहकारी समिति को भी आय का नया स्‍त्रोत मिलेगा. ग्रामीण हाट बाजार के माध्‍यम से सहकारी समितियॉ किसानों को केसीसी ऋण के साथ उत्‍पादों को विक्रय का माध्‍यम भी बन सकेगी तथा सीधे खरीददार के साथ संपर्क स्‍थापित करते हुए अपनी उपज का उचित मूल्‍य प्राप्‍त कर सकेगी. इसी क्रम में नाबार्ड द्वारा खाजूवाला में सरसो पर भारत सरकार की 10000 किसान उत्‍पादक योजना के अंतर्गत बनाये गए किसान उत्‍पादक संगठन के प्रतिनिधियों को भी ग्रामीण हाट के माध्‍यम से जुडकर कृषि उत्‍पादों को बाजार तक पहॅुचाने हेतु निर्देशित करते हुए किसान उत्‍पादक संगठन को भारत सरकार की योजनाओं के अनुकूल काम करने हेतु जिला विकास प्रबंधक को निर्देशित किया. खाजूवाला में किसानों के उत्‍पादों व खरीददारों के लिए उचित मंच प्रदान करने पर अध्‍यक्ष, सहकारी समिति द्वारा डॉ. राजीव सिवाच को साधुवाद प्रदान करते हुए प्रसंस्‍करण यूनिट की स्‍थापना में सहकारी समिति के योगदान के बारे में बताया. ग्रामीण हाट के उदघाटन कार्यक्रम के दौरान बीकानेर केन्‍दीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक तथा संयुक्‍त रजिस्‍ट्रार श्री राजेश कुमार टांक द्वारा सहकारी समितियों की बढती महत्‍ता के बारे में बताते हुए गुल्‍लूवाली सहकारी समिति के लिए बनाए गए रुरल हाट को अन्‍य सहकारी समितियों के रोल मॉडल के रुप में बताया. साथ ही उन्‍होने सहकारी समितियों के लिए इस योजना के साथ-साथ नाबार्ड की ग्रामीण भंडारण (आईएसएएम) तथा भारत सरकार की कृषि अवसंरचना निधि के माध्‍यम से सहकारी समितियों को ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ लेने हेतु प्रेरित किया. कार्यक्रम में मुख्‍य रुप से श्री भागीरथ ज्‍याणी, अध्‍यक्ष बीकानेर केन्‍द्रीय सहकारी बैंक, श्री सत्‍येन्‍द्र विश्‍नोई तथा गुल्‍लूवाली से 200 किसानों द्वारा सहभगिता की गई. कार्यक्रम में मंच संचालन श्री रमेश ताम्बिया द्वारा किया गया है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!