श्री गंगानगर। बीकानेर संभाग के लालगढ़ जाटान में बालिका की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने राउण्डअप किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 30.11.2022 को परिवादी ने पुलिस थाना लालगढ़ जाटान पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी नाबालिग पुत्री कल दिनांक 29.11.2022 को शाम 5:00 बजे के लगभग घर के पास से गायब हो गयी थी जो मृत अवस्था में शमशान भूमि लालगढ़ जाटान में मिली है किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी पुत्री को घर के पास के अगवा कर लिया उसके साथ बलात्कार कर बडी निर्ममता से उसकी हत्या कर लाश को शमशान भूमि में फेंक दिया। जिस पर प्रकरण संख्या 313/2022 दर्ज कर अनुसंधान श्री संजय बोथरा आरपीएस महिला अपराध अन्वेषण सैल श्रीगंगानगर को सुपुर्द किया गया ।
इस प्रकरण की गम्भीरता के देखते हुए घटनास्थल पर एफएसएल व एमओबी डॉग स्क्वॉड की टीमे बुलाई जाकर घटना स्थल से साक्ष्य संकलन किया गया। प्रकरण का ट्रेस आऊट करने के लिए श्री सतनाम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर के निकट निर्देशन व श्री भंवर लाल आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत ग्रामीण जिला श्रीगंगानगर श्री संजय बोथरा आरपीएस प्रभारी महिला अपराध अन्वेषण सेल श्रीगंगानगर के सुपरविजन में श्री रघुवीर सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी सादुलशहर श्री संजीव चौहान थानाधिकारी हिन्दुमलकोट, श्री कुलदीप सिंह थानाधिकारी सदर श्रीगंगानगर, श्री तेजवन्तसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना लालगढ़ जाटान श्री कश्यप सिंह प्रभारी डीएसटी, श्री राकेश साखला थानाधिकारी मटीलीराठान, श्री परमेश्वर सुधार थानाधिकारी चुनावढ के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। गठित टीमो द्वारा कार्यवाही करते हुए घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर, तकनीकी अनुसंधान व आसूचना संकलन कर आरोपी जयपाल पुत्र मोहनलाल उम्र 42 साल निवासी लालगढ़ जाटान जिला श्रीगंगानगर को चिन्हित कर आरोपी जयपाल को राउण्डअप किया गया है। आरोपी जयपाल मृतक बालिका व उसके परिवार से पूर्व से भलीभांती परिचित था। आरोपी जयपाल ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह बालिका को दुष्कर्म करने के आशय से टॉफी दिलवाने का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था और चूकि बालिका उसे पहचानती थी, तो आरोपी ने पकड़े जाने के डर से दुष्कर्म करने के बाद बालिका का गला दबाकर व पत्थर से कुचलकर बालिका की हत्या कर दी। जिससे अग्रिम अनुसंधान व पूछताछ जारी है।














Add Comment