निमम क्षेत्र की ये सड़क सालों से क्षतिग्रस्त श्रेणी में दर्ज ! वार्ड 72 की सड़क नवीनीकरण करने हेतु आयुक्त नगर निगम को पत्र लिखा गया
बीकानेर- 15 सितंबर – शहर संयोजन और प्रबंधन व्यवस्था की खामियां नई और कौतुक वाली बात नहीं है। लेकिन नगर निगम क्षेत्र की सालों से क्षतिग्रस्त सड़क का दुरुस्त न होना हैरान-परेशान करने वाला मामला है। वार्ड 72 के धोबी मोहल्ला,पाटा गली,सोनगिरी कुआँ के पास की दशक से टूटी फूटी सड़को के नवीनीकरण हेतु आज 15 सितंबर को नगर निगम के आयुक्त को मोहल्लेवासियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर शीघ्र सड़क का नवीनीकरण करते हुवे मोहल्लेवासियों को राहत देने की मांग की गई ।

बीकानेर सेवा योजना की सचिव वीणा पारीक ने बताया कि यह सड़क इस मोहल्ले की सारी गलियों की सड़कें क्षतिग्रस्त है,किन्तु खेद है कि मोहल्लेवासियों सहित इस रास्ते से आवागमन करने वालो को तकलीफ का सामना करना पड़ता है,इस खड्डे युक्त सड़को पर प्रतिदिन आवागमन करने से अनेक लोगो के स्लिप डिस्क जैसी बीमारी से भी रूबरू होना पड़ा है ।वीणा पारीक ने आयुक्त नगर निगम से इस समस्या को लेकर नगर निगम प्रशासन को मोहल्लेवासियों के भारी रोष से भी अवगत करवाया । साथ ही चेतावनी दी है कि शीघ्र समस्या से छुटकारा नही दिलाया तो नगर निगम के आगे मोहल्लेवासी महिलाओं सहित धरना देने से भी पीछे नही रहेंगे ।

Add Comment