–चिकित्सकों ने मरीजों का चैकअप कर की दवाईयां वितरित
बढ़ती उम्र व सही तरीके से खानपान न मिल पाने के कारण हो रही है खून की कमी: पीडीजीओ अध्यक्षा अंजना सोनी
भिवानी, 10 जून। लोगों को उनके घर द्वार तक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सके इसी उदेश्य को लेकर जिले के गांव धारेडू के श्याम बाबा मंदिर में सीएमओ डा. रघुबीर शांडिल्य की अनुमति के बाद निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। इसमेंं पूर्ण सहयोग गांव के सरपंच विजय भारद्वाज का रहा।
महिला, बच्चों एवं पुरूषों में बढ़ रही खून की कमी को देखते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में महिला एवं पुरूषों ने अपने, खून की जांच करवाई। चिकित्सकों द्वारा उनका चैकअप करके उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की गई।
इस कैंप में माहेरू व धारेडू सिविल अस्पताल की टीम सदस्य सोनीका सी एच ओ, सुशीला एएनएम, संदीप टी ओ, पवन कुमार एमपीएचडब्ल्यू,डॉ विश्वास एसएमओ ,डॉ आशीष एमओ,डॉ अनुज एमओ ने अपनी सेवाएं दी।
इस कैंप में पीडीजीओ की अध्यक्षा अंजना सोनी ने कहा कि इस प्रकार के कैंप का आयोजन प्रत्येक गांव में होना चाहिए। जिससे कि गांव की महिला, बच्चों व पुरूषों को उनके घर,द्वार पर ही उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया हो जाए और उनके खून में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे। उन्होंने कहा कि आजकल बढ़ती उम्र के कारण व सही तरीके से खान पान करने के कारण अक्सर लोगों में खून की कमी एक आम बात हो गई है। हमें डाक्टर द्वारा दिये गए सुझावों का अनुशरण करना चाहिए और पोष्टिक भोजन करें जिससे कि हमारा शरीर ठीक रहे। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान भानाराम, कृष्ण, मौजी राम, रामफल, वेद छैला सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
Add Comment