नोखा में बरसे बादल, श्रीडूंगरगढ़ में ओले गिरे:नौतपा के अंतिम दिन बरसी राहत, तापमान में गिरावट से गर्मी कम हुई
बीकानेर
बारिश में नोखा का एक खेल जलमग्न हो गया।
नौतपा के आठ दिन तक जबर्दस्त गर्म हवाओं के बाद रविवार को नोखा तेज बारिश हुई वहीं श्रीडूंगरगढ़ में ओले तक गिरे। बीकानेर शहर में बारिश भले ना हुई लेकिन तापमान में कमी का अहसास यहां हुआ। रविवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।
मौसम विभाग ने शहर में तापमान में कमी की उम्मीद जताई थी, वहीं आसपास के क्षेत्रों में बारिश की उम्मीद पूरी हो गई। श्रीडूंगरगढ़ में शाम करीब चार बजे पहले तेज हवाएं चली और बाद में बारिश शुरू हो गई। इसी के साथ कई जगह जमकर ओले गिरे। जैसलसर की रोही रविवार को काफी देर तक ओले गिरते रहे। वहीं इससे पहले शनिवार को कीतासर और रामसरा में ओले गिरे थे। ऐसे में दो दिन से श्रीडूंगरगढ़ का मौसम कुछ ठीक हो गया है। तापमान में गिरावट के साथ ही ही दोपहर में लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं।
उधर, नोखा में दोपहर चार बजे बारिश का सिलसिला प्रारम्भ हुआ जो करीब एक घंटे तक चला। आसपास के कई गांवों में खेत जलमग्न हो गए। पिछले आठ दिनों से तेज धूप के बाद अचानक बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। आने वाले दिनों में बीकानेर सिटी में भी बारिश की उम्मीद की जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश राजगढ़, चूरू में 11 मिमी, जबकि पूर्वी राजस्थान के सीकर में 8 मिमी दर्ज की गई है। मेघगर्जन बारिश की गतिविधियां आज भी बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं कहीं तेज अंधड़ 40-50 Kmph हवाएं तथा हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। आगामी दिनों में अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने तथा हीटवेव से राहत बने रहने की संभावना है।
Add Comment