पाकिस्तान में लोकतंत्र की हत्या, आम चुनावों में गैर मुस्लिम उम्मीदवारों को वोट न देने का फतवा जारी
डबलिन हवाईअड्डे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि तूफान ईशा के कारण 24 उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि 27 उड़ानों को अन्य हवाईअड्डों की ओर डायवर्ट करना पड़ा।
पाकिस्तान में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनावों से पहले अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरती व विचलित करने वाली सामग्री का लगातार प्रसारण हो रहा है। इसी क्रम में कराची की एक इस्लामिक संस्था की तरफ से जारी एक फतवा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अल्पसंख्यक प्रत्याशियों को वोट न देने की चेतावनी दी गई है।
तूफान के कारण डबलिन हवाई अड्डे पर 102 उड़ानें रद्द
तूफान ईशा के कारण रविवार को डबलिन हवाईअड्डे पर एयरलाइंस ने 102 उड़ानें रद्द कर दीं। इसके अलावा एम्स्टर्डम के शिफोल हवाईअड्डे ने एहतियात के तौर पर सोमवार के लिए निर्धारित 130 उड़ानें रद्द कर दीं, क्योंकि तूफान ईशा के नीदरलैंड पहुंचने पर तेज हवाएं चलने की आशंका है।
डबलिन हवाईअड्डे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि तूफान ईशा के कारण 24 उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि 27 उड़ानों को अन्य हवाईअड्डों की ओर डायवर्ट करना पड़ा। आयरलैंड की राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा मेट ईरेन ने रविवार तड़के डबलिन सहित देश के अधिकांश हिस्सों के लिए मौसम की चेतावनी जारी की थी, जबकि पश्चिम और उत्तर-पश्चिम के हिस्सों के लिए चेतावनी की प्रकृति अधिक गंभीर थी। लाल चेतावनी के तहत रखा गया था।
कैलिफोर्निया सोल की मशहूर गायिका मार्लेना शॉ का निधन
कैलिफोर्निया सोल व वूमन ऑफ द गेटो के गानों की मशहूर गायिका मार्लेना शॉ का निधन हो गया। वह 81 वर्ष की थीं। शॉ की बेटी मार्ला ब्रैडशॉ ने शुक्रवार को सोशल मीडिया में यह जानकारी साझा की। शॉ का जन्म 22 सितंबर, 1942 को न्यू रोशेल (न्यूयॉर्क) में मार्लिना बर्गेस के रूप में हुआ था। उन्होंने 1960 के दशक में जैज क्लबों में गाना गाकर संगीत करियर की शुरुआत की थी।
अमेरिका में खुलेंगे दो और भारतीय वाणिज्य दूतावास
अमेरिका में भारत के निवर्तमान राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध न केवल दोनों देशों, बल्कि पूरी दुनिया की भलाई के लिए अहम है। अमेरिका में जल्द ही दो और भारतीय वाणिज्य दूतावास खुलेंगे। इससे दोनों देशों के बीच कारोबार और सुगम तथा कारोबारी रिश्ते मजबूत होंगे। प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों के एक समूह को संबोधित करते हुए संधू ने यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि अगली पीढ़ी भारत से जुड़ी रहे। उन्होंने प्रवासियों से नियमित आधार पर भारत की यात्रा करते रहने का भी आह्वान किया। उन्होंने शनिवार को विदाई समारोह के दौरान करीब 200 भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, आप अपने बच्चों को भारत जाने के लिए प्रेरित करते रहें। अमेरिका के कई अन्य समुदायों की तरह आप अपने जुड़ाव… अपने समूहों के जरिये यह सुनिश्चित कर सकते हैं, क्योंकि आप सभी उनके भारत जाने का खर्च वहन कर सकते हैं।
इस्राइल-हमास युद्ध में 27 हजार के पार हुई मृतकों की संख्या
सात अक्तूबर, 2023 को इस्राइल पर हमास के हमले के बाद इस्राइल डिफेंस फोर्सेज के जवान गाजा पट्टी पर हमास के आतंकी ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रहे हैं। हिंसक संघर्ष में पिछले 107 दिनों में 27 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 178 लोगों की मौत हो चुकी है। शव बरामद होने के अलावा 300 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। इस्राइल और हमास शासकों के बीच तीन महीने से अदिक समय से युद्ध हो रहा है। हजारों फलस्तीनी लोगों की मौत हुई है। आंकड़ा 25 हजार से अधिक हो चुका है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इस्राइल-हमास युद्ध में महिलाएं और बच्चे मुख्य पीड़ित हैं।
Add Comment