NATIONAL NEWS

पीड़ित मोहम्मद फारुक के साथ हुए साईबर फ्रॉड के 1,28,421/- रुपये,कोर्ट आर्डर से रिफण्ड

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पीड़ित मोहम्मद फारुक के साथ हुए साईबर फ्रॉड के 1,28,421/- रुपये,कोर्ट आर्डर से रिफण्ड
बीकानेर। मोहमद फारुक छिम्पा पुत्र हफीज छिम्पा निवासी- छिम्पा की मस्जिद के पास बीकानेर ने सीसीआरसी को कॉल करके बताया था कि गत 31.08.2022 को मेरे पास अज्ञात नम्बर से कॉल आया कि मैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से बोल रहा हूँ । आपके क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट करनी है फिर बोला कि आपके फोन पर एक ओटीपी आया है मेरे ओटीपी बताने से मेरे एसबीआई क्रेडिट कार्ड से दो ट्रांजेक्शन 50773.9 व 96472.5 से कुल 1,47,246.4 रूपये अनाधिकृत कट गये। शिकायत होने पर सैल के प्रभारी श्री देवेन्द्र उनि के नेतृत्व मे प्रदीप कांस्टेबल द्वारा तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन्स व कार्ड ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उस फ्रॉड अमाण्ट को होल्ड करवाया गया और न्यायालय से आदेश प्राप्त करवाकर 02 फरवरी को पीड़ित मोहमद फारुक छिम्पा के खाते में 1.28,421/- रूपये रिफण्ड करवाये गया। जब पीड़ित के पास सारे रूपये रिफन्ड होने का मैसेज मोबाईल पर आया तो पीड़ीत मोहमद फारुक छिम्पा ने सीसीआरसी कार्यालय आकर खुशी जाहिर करते हुए बीकानेर पुलिस का धन्यवाद दिया
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि
ऑनलाईन फाइनेंशियल फ्रॉड होने पर तुरन्त अतिशीघ्र साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल के हैल्पलाईन नम्बरों पर कॉल करें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!