बीकानेर। पूगल के डंडी गांव से 90 किलोमीटर चलकर बीकानेर आए बालक बालिकाओं के स्कूल में अध्यापकों की व्यवस्था कर समस्या का हल किया गया।
अनशन पर बैठे 11 जनों को राजकुमार शर्मा व सुनील कुमार बोड़ा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। बोड़ा ने बताया कि तीन वरिष्ठ अध्यापकों को अन्य ब्लॉक से दंडी लगा दिया गया है तथा एक वरिष्ठ अध्यापक का स्थानांतरण कैंसिल कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि एल वन तथा एल टू अध्यापक संबंधित प्रिंसिपल अपने पी ई ई ओ क्षेत्र से अन्य स्कूल को बाधित नहीं करते हुए लगा सकता है साथ ही जल्दी ही डीपीसी होनी है तब समस्या का पूर्ण समाधान हो जाएगा।

Add Comment