सीकर। राजस्थान के एतिहास में पहली बार सीकर में आयोजित स्वदेशी शूटिंग बॉल लीग (ISL) राउंड 4 जो की दिन 21, 22 मई 2022 को शिवाय डिफेंस एकेडमी पिपराली रोड सीकर में होने जा रही है जिसके पश्चात 28 ,29 मई को पहली एशियाई शूटिंग बॉल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन करके दो दिन का विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा राजस्थान शूटिंगबॉल संघ के महा सचिव और शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के एग्जेक्युटिव मेंबर डॉ ओ.पी. माचरा के तत्वlधान में जिला शूटिंग बॉल संघ सीकर में कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें जिले के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया और तमाम व्यवस्थाओं के में चर्चा की है म जिला शूटिंग अध्यक्ष अरुण चौधरी सचिव सुल्तान सिंह संयुक्त सचिव जगदीश फौजी, उपाध्याक्ष राजेंद्र धीरजपुरा,रिछपाल फौजी,एग्जेक्युटिव मेंबर कमांडो रंजीत , सूबेदार रंजीत भास्कर,, विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष Dr. सुनीता चौधरी , दिलीप कुमार ,हरीश बराला ,आदी मौजुद रहे।

Add Comment