GENERAL NEWS

प्री.बी.पी.एड./ प्री.एम.पी.एड. प्रवेश परीक्षा – 2024 हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 10 अगस्त

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राज्य सरकार की ओर से इस बार प्री.बी.पी.एड./ प्री.एम.पी.एड. प्रवेश परीक्षा – 2024 का दायित्व वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय को मिला है । विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने बताया कि हमारा मुख्य लक्ष्य विद्यार्थी हित में सुविधा प्रदान करना है । इसी को अभिलक्ष्य कर विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है कि प्रवेश परीक्षा किसी एक शहर में न आयोजित कर राजस्थान के सात सम्भागों (जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर अजमेर एवं भरतपुर) में आयोजित करावायी जाएगी । साथ ही छात्रों को सुविधा के लिए इसलिए इस बार हमने शारिरीक दक्षता परीक्षण के लिए भी राजस्थान दो शहरों (कोटा और उदयपुर) का विकल्प उपलब्ध करावाया जा रहा है ।
परीक्षा समन्वयक डॉ. कपिल गौतम ने बताया कि आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 3 अगस्त से हो चुकी है तथा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त रखी गई है । यह प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी । ऑनलाईन आवेदन करते समय अभ्‍यर्थी को प्रश्‍न पत्र की भाषा हिन्‍दी अथवा अंग्रेजी दोनों में से किसी एक भाषा का चयन करना होगा । चयनित भाषा के आधार पर ही अभ्‍यर्थी को हिन्‍दी अथवा अंग्रेजी दोनों में से किसी एक भाषा में ही प्रश्‍न पत्र दिया जाएगा । अभ्‍यर्थी को प्रश्‍न पत्र दोनों भाषाओं में देय नहीं होगा । यह प्रवेश परीक्षा 90 मिनट होगी । गलत उत्तर के लिए कोई नम्बर नहीं काटा जाएगा ।
सह-समन्वयक डॉ. नीरज अरोडा ने बताया कि परीक्षा में राजस्थान और भारत की खेल हस्तियाँ, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल शिक्षण योग्यता मानसिक क्षमता और तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान (भौगोलिक, सांस्कृतिक और आर्थिक पहलू) इत्यादि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगें । इस परीक्षा में प्री.बी.पी.एड. से सम्बन्धित पाठ्यक्रम आदि की जानकारी के लिए pbpedvmou24.com वेबसाइट का तथा में प्री.एम.पी.एड. से सम्बन्धित पाठ्यक्रम आदि की जानकारी के लिए ईमेल bpedmped2024@vmou.ac.in का अवलोकन करें ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!