NATIONAL NEWS

फलोदी सट्टा बाजार ने बढ़ाई टेंशन, सीटों में बड़े फेरबदल के दिए संकेत; BJP की घटी तो कांग्रेस बढ़ गई इतनी सीटें

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

फलोदी सट्टा बाजार ने बढ़ाई टेंशन, सीटों में बड़े फेरबदल के दिए संकेत; BJP की घटी तो कांग्रेस बढ़ गई इतनी सीटें

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले फलोदी सट्टा बाजार के नतीजो ने (Phalodi betting market increased tension) भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है. वहीं कांग्रेस को थोड़ी राहत दिख रही है. हालांकि चुनाली परिणान आने में कुछ ही घंटों का समय बाकी रहा है. कल यानि 3 दिसंबर को सबके सामने आ जाएगा कि राज बदलेगा या रिवाज. इसी बीच एग्जिट पोल का असर फलोदी के सट्टा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. जहां पहले फलोदी बाजार राजस्थान में बीजेपी को 115-117 सीटें दे रहा था वो अब घटकर 110-112 रह गई हैं.

सटोरियों का दावा भाजपा को मिलेगी 120-122 सीट

फलोदी बाजार के सटोरिये ने खास बातचीत में बताया कि बीजेपी की सीटें घटने का एकमात्र कारण एग्जिट पोल है. कई एग्जिट पोल में बीजेपी के कांग्रेस से पिछड़ने के कारण फलौदी सट्टा बाजार में भी बीजेपी की सीटें कम होती गई. हालांकि सटोरिये का दावा है कि इसके बावजूद राजस्थान में बीजेपी की सीटें 120-122 से ऊपर ही आएगी.

भाजपा की 5 सीट घटी तो कांग्रेस की 5 सीटें बढ़ी

फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा की सीटों में से 5 सीटे कम की है तो वहीं कांग्रेस को पहले के आंकड़ों में 5 सीटों की बढ़त दिखाई है. जिससे कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल है. पहले कांग्रेस को फलोदी बाजार 69-71 सीटें दे रहा था. वहीं. एग्जिट पोल के बाद इन सीटों में 5 सीटों की बढ़ोतरी हो गई है.

राजे सीएम प्रोजेक्ट होती तो आती 160+ सीटें

वहीं, फलोदी बाजार के सटोरिये ने दावा किया है कि अगर बीजेपी बहुमत हासिल करती हैं तो सीएम वसुंधरा राजे ही बनेंगी. सटोरिये ने यह भी बताया कि वसुंधरा राजे को सीएम प्रोजेक्ट नहीं करने से बीजेपी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अगर उन्हें सीएम प्रोजेक्ट किया जाता तो बीजेपी के खाते में 160+ सीटें आती.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!