बीकानेर। बंगलौर के जेपी नगर में सूर्य भगवान का भव्य मंदिर का निर्माण शर्मा ट्रांसपोर्ट के सुनील शर्मा व माता रामकन्या द्वारा करवाया जा रहा है । मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्इा का पांच दिवसीय समारोह 12 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा । इस आयोजन हेतु देशभर से शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज का आमंत्रित किया जा रहा है । बंगलौर से बीकानेर से आए आयोजन समिति के चेतन शर्मा व बाबूलाल शर्मा ने समस्त बीकानेर समाज को आमंत्रित करने के लिये आज बीकानेर पहुंुचे । आमंत्रण पत्रिका बीकानेर के पूरे समाज के परिवारों तक पहुंचाने व व्यक्तिश उपस्थित होकर निमंत्रित करने का कार्य पूरा किया । एक एक परिवार को भव्य आमंत्रण पत्रिका प्रदान कर इस आयोजन हेतु आमत्रित किया । समाज के आर के शर्मा ने बताया कि इस आयोजन हेतु पांच दिवसीय आवासीय व भोजन सुविधा शर्मा ट्रांसपोर्ट द्वारा की जा रही है । 12 फरवरी को भव्य सम्मान समारोह, 13 फरवरी को वर घोड़ा {कलश यात्रा} व रात्रि को भजन संध्या, 14 फरवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, 15 फरवरी को स्थानीय भ्रमण के साथ शिवलिंग स्थापना व 16 फरवरी को सूर्य सप्तमी के अवसर पर भव्य हवन पूजन व यज्ञ किया जाएगा । आमंत्रण पत्रिका वितरण में महासभा के महासचिव संजय शर्मा व मनसा महाराज सहयोग कर रहे है ।
बंगलौर में बन रहे सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिये बीकानेर को आमंत्रण

Add Comment