बांग्लादेशी युवक से सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ शुरू:पाकिस्तान जाने को लेकर हो रहा इंटेरोगेशन, लैपटॉप, 3 मोबाइल और नक्शा मिला था
जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा तारबंदी पार कर पाकिस्तान जाने की फिराक में घूम रहे बांग्लादेशी युवक से जॉइंट इंटेरोगेशन शुरू हुआ। जैसलमेर स्थित संयुक्त जांच कमेटी में सभी सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां सरवर हुसैन से पूछताछ कर रही हैं। युवक का बांग्लादेश से जैसलमेर तक आना, जैसलमेर से पाकिस्तान के रास्ते सऊदी अरब जाने के प्लान को लेकर युवक से कड़ाई से पूछताछ हो रही है।
जॉइंट इंटेरोगेशन कमेटी में युवक से बरामद हुए लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन व नक्शे की पड़ताल की जा रही है। लैपटॉप की जांच तकनीकी सहायक द्वारा की जा रही है। दरअसल सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बांग्लादेश के युवक सरवर हुसैन (28) को बुधवार देर शाम सरहद के पास महताब सिंह की ढाणी के पास गांव के लोगों ने पकड़ कर BSF को सौंपा था। पहले तो उसने गूंगा बहरा होने का नाटक किया। BSF के जवानों ने बांग्लादेशी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसने अपना नाम और पता बताया।बांग्लादेशी युवक के पास में एक लैपटॉप 3 मोबाइल व मैप मिला है। युवक ने बॉर्डर पार कर बुधवार देर रात पाकिस्तान जाने का प्लान बनाया था, लेकिन उससे पहले ही वो पकड़ा गया। BSF ने उसको जैसलमेर पुलिस को सौंपा था। जैसलमेर पुलिस ने युवक को संयुक्त जांच कमेटी के सुपुर्द किया जहां उससे सभी सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां कड़ाई से पूछताछ कर रही हैं।

Add Comment