NATIONAL NEWS

बाट-माप के सत्यापन शुल्क में पुरानी बकाया पेनल्टी में छूट की अवधि 31 दिसंबर 2022 तक की जाए:: बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया सहित प्रतिनिधि मंडल की मांग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद गोयल एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू ने खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को लघु व मध्यम उद्यमी व व्यापारियों को बाट-माप के सत्यापन शुल्क में पुरानी बकाया पेनल्टी में छूट की अवधि 31 दिसंबर 2022 तक बढाने बाबत पत्र भिजवाया | पत्र में बताया कि विधिक माप विज्ञान राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार दिनांक 27.05.2021 तक बाट माप पुन: सत्यापन के लिए पुरानी बकाया फीस वसूली से छूट प्रदान की गई थी | परन्तु विभाग में स्टाफ की कमी एवं ऑनलाइन प्रक्रिया की जटिलता के चलते जिले में बाट व माप शिविर का आयोजन नहीं हो पाया | जिला मुख्यालय में एक ही शिविर आयोजित ही नहीं हो पाया जिस कारण हमारी सदस्य इकाइयां एवं व्यापारी अपने काँटा बाट का सत्यापन नहीं करवा सके | इस हेतु पुरानी शुल्क की छूट की समय सीमा 31 दिसंबर 2022 तक बढ़वाई जावे और शिविर का कार्य ऑनलाइन किया जाए साथ ही ऑनलाइन की प्रक्रिया को सरल भी किया जाए |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!