बाल विवाह पर सख्त असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा बोले असली पिक्चर अभी बाकी है :
कनक लता जैन (असम) ;
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा बाल विवाह मामले में बोले, “यह तो सिर्फ एक ट्रेलर है, असली पिक्चर अभी बाकी है”। इस अभियान का यह पहला चरण है, जिसके तहत अभी तक 2258 गिरफ्तारियां हुई है।।
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में आज एक टीवी साक्षात्कार में कहा कि असम राज्य में 33 प्रतिशत बाल विवाह विशेष रूप से निचले जिलों में हो रहे हैं। इस तरह की गतिविधियों पर सर्वेक्षण में राज्य सरकार ने करीब एक लाख मामले चिन्हित की हैं। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सभी मामलों पर कार्रवाई की जायेगी ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गांव-गांव में बाल विवाह निषेध अधिकारी नियुक्त किया है, उनका दायित्व होगा कि ऐसे बाल विवाह मामलों की जानकारी दें। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि नीचले असम में कुछे काजी व काजियों की संस्थाएं सभी सरकारी नीति-नियमों व कानून को ताक पर रखकर विवाह का पंजीकरण कराते थे। उन्होंने सख्ती से कहा कि विवाह पंजीयन कराना काजियों का काम नही।।













Add Comment