NATIONAL NEWS

बिपरजोय चक्रवात को लेकर जोधपुर सम्भाग के कई जिलों में ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नगर निगम ,रेलवे प्रशासन सहित पुलिस विभाग और अन्य डीपारमेन्ट अलर्ट मोड पर

जोधपुर। जोधपुर बिपरजोय चक्रवात मौसम का भारी असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की माने तो दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के जोधपुर संभाग में इस तूफान का सबसे ज्यादा असर दिखाई देने वाला है। मौसम विभाग ने जोधपुर सम्भाग के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर व जालोर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही पाली व सिरोही जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के हवाले मिली जानकारी के अनुसार इस चक्रवात का असर 15 जून को नज़र आने लगेगा। इस दौरान जोधपुर सम्भाग में बादल दिखाई देने लगेंगें और साथ ही तीव्र हवाओ के साथ बारिश का दौर शुरू होगा, वही 16 जून को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यह माना जा रहा है कि इस दौरान करीब 250 एमएम तक बारिश हो सकती है।
इनके लिए हो सकता है खतरा।
यदि मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित होती है तो इन क्षेत्र के कच्चे मकान, झुग्गी झोपड़ियों को बड़ा नुकसान हो सकता है। तेज हवाओं के चलते कई पेड़ और बिजली के पोल ध्वस्त हो सकते है।
अरब सागर से उठा बेहद गंभीर चक्रवाती बिपरजॉय तूफान लगातार शक्तिशाली होता जा रहा है। माना जा रहा है कि यह तूफान उत्तर की ओर बढ़ रहा है और आगामी आज गुजरात के तटीय भागों में यह गंभीर रूप ले सकता है। 15 से 17 जून तक राजस्थान में भी तूफान का बड़ा असर दिखेगा। खासकर जोधपुर संभाग के इलाकों में भारी तूफानी बारिश हो सकती है। हवाओं की गति करीब 70 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटा तक होने की सम्भावना जताई जा रही है। जो बहुत गम्भीर परिणाम दे सकती है।
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जोधपुर को अभी ऑरेंज कैटेगरी में रखा गया है। ऐसे में नुकसान ‘से बचने के लिए कुछ सावधानियां रखनी होंगी। उन्होंने कहा कि बड़े पेड़ों के नीचे, कच्चे मकानों के पास नहीं खड़ा होना है। पशुओं की सुरक्षा का ध्यान रखना हैं। अगर गाइडलाइन की पालना करेंगे तो बड़ा नुकसान होने से बचा सकते हैं। अलगे तीन दिन चैलेंज है। सभी टीमें एक्टिवेट कर दी गई है, लेकिन जनता का सहयोग मिलना जरूरी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!