बीएसएफ की खाजूवाला में होगी रिट्रीट परेड, डीआइजी बीएसएफ ने किया निरीक्षण

बीकानेर खाजूवाला में बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल ने वाघा अटारी बॉर्डर जैसी बीटिंग रिट्रीट सेरिमनी परेड कि कल रिहर्सल की ।

रिट्रीट सेरिमनी का शुभारंभ जून माह में प्रस्तावित है । रिहर्सल के दौरान 114 वी वाहनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत के शौर्य दमखम को प्रदर्शित किया ।

सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि खाजूवाला में अटारी बाघा बॉर्डर की तरह बीएसएफ की परेड जून माह में खाजूवाला क्षेत्र के दर्शकों को दिखाई जाएगी इसमें फर्क इतना होगा कि यहां सामने पाक सैनिक नहीं होंगे सिर्फ भारतीय बीएसएफ के जवानों का परेड के माध्यम से दमखम दिखाएंगे

उन्होंने बताया कि 20 किलोमीटर दूर भारतीय सीमा चौकी हिमगिरि और कोडेवाला को जनता के लिए प्रवेश के लिए खोला जाएगा । ताकि जनता बीएसएफ की ड्यूटी के साथ-साथ बॉर्डर को देख सकें यही नहीं खाजूवाला में लोग दिन में इन भारत पाक बॉर्डर पर स्थित सीमा चौकी में पर भ्रमण कर सकेंगे और शाम को रिट्रीट सेरेमनी देख सकेंगे ।

कल रिहर्सल परेड में पैदल मार्चिंग दस्ता पैदल महिला मार्चिंग दस्ता कैमल दस्ता घुड़सवार दस्ता और रॉयल सीमा सुरक्षा बल बैंड आकर्षण का केंद्र रहें इसके अलावा डॉग शो अस्त्र शस्त्र हैंडलिंग प्रदर्शन सीमा भवानी महिला दस्ता एवं जांबाज दल ने मोटरसाइकिल प्रदर्शन कर देश सेवा का अनूठा जज्बा दिखाया ।

इस दौरान बीएसएफ के जवानों की आवाज वह भूतों की धमक सीमा पर दुश्मनों को चुनौती दे रही थी मीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की परेड की रिहर्सल के दौरान जवानों में जो उत्साह अपने चरम पर दिखा ।

Add Comment