NATIONAL NEWS

बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा महिलाओं की वॉकेथन का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर।बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं की वॉकेथन का आयोजन किया गया ।
जिसमेंडॉक्टर की टीम के साथ मिलकर बीकाणा वीरा केंद्र एवं संस्थाओं ने मिलकर के महिलाओं के स्वास्थ्य परामर्श एवं वोक का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत डीआर निकिता गुप्ता एवं डॉ प्रीति के द्वारा आकाश में गुब्बारे छोड़कर महिलाओं की उन्मुक्तता एवं स्वाधीनता का प्रदर्शन करते हुए की गई ।
उसके पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वी सी वंदना सिंघवी ने अपना व्यक्तवय रखते हुए कहा कि वह दिन महिलाओं की जीत का होगा जब पुरुष दिवस मनाया जाएगा। इसी के साथ विभिन्न डॉक्टरों के द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य के संबंध में कुछ जानकारियां दी गई। सभी को अल्पाहार के साथ-साथ मैराथन में जीतने वाली महिलाओं को मेडल भी प्रदान किए गए ।
कार्यक्रम का अंत फाग उत्सव के साथ में किया गया जिसमें रंग और फूलों से खेल कर महिलाओं ने आनंद का अनुभव किया।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस सेवा में एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी इस वॉक में संस्था की तरफ से अग्रणी भूमिका निभाते हुए वीरा बहनों अध्यक्ष श्रुति बोथरा ,सचिव मनीषा डागा ,अंजु कोचर ,सरिता दसानी, सरिता बोथरा,संगीता कोठारी ,प्रियंका बैद, रितु गॉड,सुजाता खत्री ने वॉक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं आयोजन में सहभागिता ने निभाई।
वॉक में प्रथम स्थान वीरा रीतु गोड ने प्राप्त किया तथा उन्हें मेडल के द्वारा सम्मानित किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!