बीकानेर ।घडसीसर स्थित ल्यॉल पब्लिक स्कूल में आजादी के महापर्व पर चार दिवसीय नेशनल फ्रीडम डिजिटल फेस्टिवल आज से प्रारंभ हुआ। शाला की प्राचार्य डॉ अंजू पोपली ने बताया कि वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में शाला के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।उन्होंने बताया कि कोरोना के इस काल में जब विद्यार्थी स्कूलों से दूर बैठे हैं तब उन्हें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के उद्देश्य और सह शैक्षिक गतिविधियों के साथ जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर आज वर्चुअल माध्यम से ही गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शाला के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर कार्यक्रम में भाग लिया।आज 250 से अधिक विद्यार्थियों ने गायन प्रतियोगिता एवं 100 से अधिक प्रतिभागियों ने नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया ।
उन्होंने बताया कि 4 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान कविता प्रतियोगिता, कहानी कथन प्रतियोगिता, ग्रुप डिस्कशन तथा क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। शाला के डायरेक्टर विपिन पोपली ने बताया कि कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले एवं स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का शाला परिवार की ओर से उत्साहवर्धन करते हुए सर्टिफिकेट एवं पारितोषिक वितरण भी किया जाएगा।












Add Comment