कानाराम होंगे नए शिक्षा निदेशक:गौरव अग्रवाल को कृषि एवं पंचायत राज विभाग में आयुक्त बनाया, पहले भी निदेशक रहे हैं कानाराम
रीट पेपरलीक प्रकरण में आरोपी वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा का परमोशन करने और बाद में पोस्टिंग देने की लापरवाही मामले में पद से हटाए गए गौरव अग्रवाल को अब कृषि एवं पंचायत राज विभाग में आयुक्त बनाया गया है। वहीं, इसी पद पर काम कर रहे आईएएस अधिकारी कानाराम को माध्यमिक शिक्षा निदेशक का जिम्मा सौंपा गया है। कानाराम पहले भी कुछ समय के लिए निदेशक रह चुके हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार सुबह जारी एक आदेश में कानाराम को माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है। इसी आदेश में गौरव अग्रवाल को कृषि एवं पंचायत राज विभाग का आयुक्त का जिम्मा सौंपा गया है। कानाराम पूर्व में बहुत कम समय के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक रहे थे, अब एक बार फिर उन्हें ये जिम्मेदारी मिल गई है।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक का पद अभी भी खाली है। पिछले कुछ सालों से माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ही प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाता है। एक बार फिर कानाराम को ही ये जिम्मेदारी भी दी जाएगी। राज्य सरकार ने प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक पद पर पदस्थापन ही बंद कर दिया है।
पेपर लीक प्रकरण में आरोपी शेर सिंह मीणा के परमोशन और पोस्टिंग के बाद तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था और इससे पहले निदेशक को पद से हटा दिया गया। इसके बाद रचना भाटिया को निदेशक की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन दो दिन बाद ही इस अतिरिक्त कार्यभार को खत्म कर दिया गया है।
Add Comment