WORLD NEWS

बीकानेर के दोहिते एवम दामाद श्री कृष्ण कुमार सिंह खंगारोत अमेरिका के न्यूयार्क स्टेट की मॉटगुमरी के फोडा कोर्ट में जज नियुक्त

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। बीकानेर के दोहिते एवम दामाद श्री कृष्ण कुमार सिंह खंगारोत अमेरिका के न्यूयार्क स्टेट की मॉटगुमरी के फोडा कोर्ट में जज नियुक्त हुए हैं। इस अवसर पर उन्होंने भगवत गीता पर हाथ रख कर शपथ ली और कार्य ग्रहण किया।

श्री खंगारोत 20 वर्षो की वकालत में कड़ी मेहनत, लगन एंव मधुर स्वभाव के फलस्वरूप इस पद पर पहुंचे हैं। इनकी धर्मपत्नि श्रीमती सुनीता राठौड़ भी इसी कोर्ट में एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर कार्यरत हैं।
यह हमारे बीकानेर के लिए गर्व की बात है कि श्री कृष्ण कुमार सिंह खंगारोत बीकानेर के ठा. दुले सिंह राजियासर मीठा के पुत्री – दामाद डॉ माधो सिंह एंव श्रीमती केशर कँवर ( मंडा भीमसिंह) के सुपुत्र तथा रिटायर्ड आई पी एस ठा. दुले सिंह एंव श्रीमती मोहन कँवर ( झझु) के दामाद हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!