बीकानेर।बीकानेर के शौकत अली उस्ता को उस्ता क्राफ्ट मे राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। उस्ता को यह पुरस्कार श्री पीयूष गोयल, माननीय केंद्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा दिया गया। शौकत अली उस्ता क्राफ्ट मे ऊंट की चमड़ी की खाल पर उस्ता क्राफ्ट के प्रोडक्ट तैयार कर बीकानेर की धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उस्ता के 30 नवम्बर को बीकानेर आगमन पर बीकानेर के विभिन्न संस्थान एवं व्यक्तियों द्वारा सम्मान भी किया जाएगा।

Add Comment