बीकानेर। अपनी भुआ सास के साथ बाजार जा रही महिला के गले से बाइक पर सवार होकर आये बदमाश सोने की चेन तोड़कर फरार हो गये। मामला गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में मुरली मनोहर गोशाला के पास का है।
इस आशय की रिपोर्ट भीनासर मालू मोहल्ला निवासी लक्ष्मी बरड़िया पत्नी विकास बरड़िया ने गंंगाशहर थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 27 मार्च की शाम को वह अपनी भुआ सास सरोज के साथ घर से बाजार आ रही थी। आरोप है कि सामने से बाइक पर सवार होकर आये बदमाश उसके गले में पहनी सोने की चेन पर झपटा मार तोड़ ले गये। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Add Comment