NATIONAL NEWS

बीकानेर: गुरुवार को प्रातः विभिन्न स्थानों पर रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। गुरुवार को विभिन्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी।इनमे प्रातः 06.00 से 10.00 बजे तक

डूडी पेट्रोल पंप के सामने एस.बी.आई बैंक, रंगोलाई महादेव मंदिर के पास, कब्रिस्तान के सामने, एडवोकेट रणजीत सिंह के घर के पास, बाल गोविंदन स्कूल के पास, चोटिये के प्याऊ के पास, मन्नू जी की चक्की, नथूसर बास, हरिजन बस्ती, एन.एम. ग्राउंड के पास का एरिया ।

विद्युत उपकरणों के रख-रखाव हेतु गुरुवार को प्रातः 06.30 से 09.30 बजे तक रथखाना कॉलोनी, राजविलास होटल, मंजू कॉलोनी, डी.आर.डी.ए. कलैक्ट्रेट, कचहरी, धोबी धोरा, सत्य प्रकाश (भाजपा नगर अध्यक्ष), एस.बी.आई. बैंक, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल एक्सईएन ऑफिस, राजविलास कॉलोनी, कोठी नंबर 8, सर्किट हाउस, राष्ट्रदूत प्रेस रोड, हनुमान हत्था, करणी माता मन्दिर, पुरानी गिन्नानी जूनागढ के पीछे, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र रोड न 6, पुनीया चौक, नख्तबन्ना, सरस्वती नगर, जसनाथ चौक, भैरूजी की चौकी, चौधरी कॉलोनी, कायम नगर, राजकीय विद्यालय का क्षेत्र स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

प्रातः 06.00 से 08.00 बजे तक जैन स्कूल, अग्रवाल भवन, किया शोरूम, अकबर होटल, करणी मार्बल, जैन कॉलेज, चौपड़ा स्कूल एंव आस पास का क्षेत्र स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

भवदीय,

a.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!