
बीकानेर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 11 दिसम्बर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार इस राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय बीकानेर एवं तालुका स्तर पर नोखा, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, लूणकरनसर, खाजूवाला पर सभी प्रकृति के विवादों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया गया।
मीनाक्षी जैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस लोक अदालत में फैमिली कोर्ट के मामले, मकान मालिक और किरायेदारों के मध्य विवाद ,चेक अनादरण के मामले सहित विभिन्न मामलों का निपटारा किया गया । उन्होंने कहा कि इन लोक अदालतों का उद्देश्य यह है कि पक्षकारों में सौहार्द भाव से मामले का निपटारा हो जाए।












Add Comment