बीकानेर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है।अब तो सरकारी ऑफिस को भी निशाना बना रहे है।कोटगेट थाने से कुछ कदम की दूरी पर स्थित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग यानी पीआरओ ऑफिस से इन्वर्टर की
भारी भरकम बैटरी उठाकर ले गए। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की उप निदेशक भाग्यश्री गोदारा ने एफआईआर दर्ज करवाई है कि उनके ऑफिस से अज्ञात व्यक्ति ने इन्वर्टर की
दो बैटरी चोरी कर ली। ये दोनों भारी भरकम थी लेकिन चोर उठाकर ले गए। उल्लेखनीय है कि ये ऑफिस कोटगेट थाने से महज दो-तीन सौ मीटर की दूरी पर ही स्थित है। रात के समय रेलवे स्टेशन पर काफी चहल-पहल रहती है, पुलिस थाना भी खुला ही रहता है। इसके बाद भी चोर को बैटरी ले जाते
किसी ने नहीं रोका । पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है ।
Add Comment