बीकानेर:: बाघा एवं अटारी बॉर्डर की तरह जल्द ही खाजूवाला में भी होगा “रिट्रीट सेरेमनी” का आयोजन
बीकानेर। बीकानेर सीमा सुरक्षा बल अपने 50 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है । इस मौके पर बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय पर कल से सीमा सुरक्षा बल के जवानों और उनके परिवार के लिए पांच दिवसीय रोजाना अलग-अलग आयोजन आयोजित किए जा रहे हैं । 11 मई 2022 ( 11 मई 1972) को 50 वर्ष पूर्ण होने पर सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ में एक प्रेस मीट का आयोजन किया । इस मौके पर उन्होंने बताया कि इन 50 सालों के स्वर्णिम इतिहास में सीमा सुरक्षा बल बीकानेर में कई सोपान रचे हैं । सर्दी गर्मी बरसात विपरीत परिस्थितियों में भी जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं इस लंबे इतिहास के दौरान कई ऑपरेशनल गतिविधियों को सीमा सुरक्षा बलों के जवानों ने अंजाम दिया है । इस मौके पर बॉर्डर टूरिज्म के सवाल पर TIN संवाददाता से बातचीत करते हुए डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सांचू पोस्ट और खाजूवाला पोस्ट पर अगले माह से जल्द ही सीमा दर्शन के तहत बॉर्डर एरिया को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि जिस तरह वाघा एवं अटारी बॉर्डर की पर परेड देखने के लिए लोग जाते हैं, उसी प्रकार की परेड “रिट्रीट सेरेमनी” आयोजित की जाएगी। जिसका आरंभ अगले माह से शुरू किए जाने का प्लान है । उन्होंने बताया कि इस रिट्रीट सेरेमनी में सीमा की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए इस “रिट्रीट सेरेमनी” में केवल भारतीय नागरिक ही आ सकेंगे विदेशी नागरिकों को इसे देखने आने की अनुमति नहीं होगी।

Add Comment