NATIONAL NEWS

बीकानेर में कब्जे तोड़ने गई UIT टीम पर हमला:करमीसर इलाके में कब्जे तोड़ने गए थी UIT टीम, गाड़ी के शीशे तोड़े, पत्थर फैंके

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कब्जे तोड़ने गई UIT टीम पर हमला:करमीसर इलाके में कब्जे तोड़ने गए थी UIT टीम, गाड़ी के शीशे तोड़े, पत्थर फैंके

बीकानेर में अतिक्रमण तोड़ने के अभियान का विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने नगर विकास न्यास (UIT) की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ लेकिन न्यास की एक गाड़ी के शीशे टूट गए। पत्थरबाजी भी हुई, जिससे घबराकर टीम के सदस्य एकबारगी वापस लौट गए हैं।

जानकारी के अनुसार करमीसर एरिया में हुए अतिक्रमण तोड़ने के लिए न्यास पिछले कई दिनों से चेतावनी दे रहा है। यहां कब्जों को तोड़ने के लिए पुलिस पैदल मार्च भी कर चुकी है। खुद संभागीय आयुक्त ने इस एरिया में आकर कब्जे हटाने के लिए सख्त निर्देश दिए थे। UIT के आला अधिकारी और टीम पुलिस बल के साथ रविवार सुबह यहां पहुंची। लोगों को कब्जे हटाने के लिए कहा गया। इस बीच कहा सुनी हो गई और पत्थरबाजी शुरू हो गई। किसी ने एक पत्थर यूआईटी अधिकारियों की जीप पर दे मारा, जिससे उसके कांच टूट गए। जानकारी मिलने पर पुलिस का एक और दल यहां पहुंच गया। बाद में अधिकारियों ने वहां से निकलने में ही समझदारी मानी। दो अलग-अलग गाड़ियों में अधिकारी और कर्मचारी वहां से निकल गए। इस दौरान भी एक महिला कार के आगे आ गई और कब्जे नहीं तोड़ने की बात करती रही। अधिकारियों ने नहीं तोड़ने का आश्वासन दिया और आगे निकल गए।

अब दर्ज होगा मामला

नगर विकास न्यास ने इस पूरे मामले की वीडियोग्राफी की है। ऐसे में दोषी लोगों के खिलाफ नयाशहर थाने में राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज करवाया जा रहा है। हल्ला करने वालों में महिलाएं भी थी, जिनकी अब पहचान की जा रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!